लो जी योगी ने आखिरकार गिरा ही दिया आजम खान का ‘हमसफर’, अभी जुर्माना बाकी

By Team MyNation  |  First Published Aug 16, 2019, 1:57 PM IST

आज सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसार्ट के बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला ही दिया। सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले आजम खान को इसका नोटिस दिया था। लेकिन आजम खान ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। असल में सिंचाई विभाग को पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति ने विभाग से शिकायत की थी कि आजम खान ने सिंचाई विभाग जमीन पर अतिक्रमण किया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान के रामपुर में स्थित रिसार्ट पर आज योगी सरकार की बुलडोजर चल ही गया है। पिछले दिनों सिंचाई विभाग ने इसके लिए आजम खान को नोटिस दिया था। जिसके बाद इस पर कार्यवाही तय मानी जा रही थी। असल में आजम खान ने एक हजार गज से ज्यादा नाले की जमीन कब्जाई थी और इस पर मालिकाना हक सिंचाई विभाग का है। जिसके लिए सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दी गई थी।

आज सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसार्ट के बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला ही दिया। सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले आजम खान को इसका नोटिस दिया था। लेकिन आजम खान ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। असल में सिंचाई विभाग को पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति ने विभाग से शिकायत की थी कि आजम खान ने सिंचाई विभाग जमीन पर अतिक्रमण किया है।

जिसके बाद सिंचाई विभाग के अफसरों ने यहां का मुआयना किया और इस बात की पुष्टि हुई कि आजम खान ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। लिहाजा सिंचाई विभाग ने इसके लिए आजम खान और हमसफर रिसार्ट के प्रबंधन को नोटिस दिया था। जिसको उन्होंने अनसुना कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमसफर रिसोर्ट ने बड़कुसिया नाले पर अवैध निर्माण कराया है। जिसकी गाटा संख्या 129 है इसमें 1000 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया।

इस नाले को हमसफर रिसोर्ट होटल की चार दीवारी में डाल लिया गया है। सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दिया था कि अगर तय समय में ये अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उसे तोड़कर रिसोर्ट को बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन कब्जाने के मामले में 50 से ज्यादा मुकदमे आजम खान पर दर्ज हो चुके हैं।

इससे पहले आजम खान के समधी का होटल भी सीज कर दिया गया था और वहीं पर रामपुर पब्लिक स्कूल को निर्माण को भी बंद कर स्कूल प्रबंधन को नोटिस गया है। आज योगी सरकार सरकार ने इस बुलडोजर चलाकर रामपुर में आजम खान को चुनौती दे ही दी। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान का रामपुर में कई एकड़ में फैला एक रिसार्ट है। इस रिसोर्ट के लिए आजम खान ने एक हजार गज से ज्यादा नाले की जमीन कब्जाई है।

click me!