mynation_hindi

लो जी योगी ने आखिरकार गिरा ही दिया आजम खान का ‘हमसफर’, अभी जुर्माना बाकी

Published : Aug 16, 2019, 01:57 PM ISTUpdated : Aug 16, 2019, 02:12 PM IST
लो जी योगी ने आखिरकार गिरा ही दिया आजम खान का ‘हमसफर’, अभी जुर्माना बाकी

सार

आज सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसार्ट के बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला ही दिया। सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले आजम खान को इसका नोटिस दिया था। लेकिन आजम खान ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। असल में सिंचाई विभाग को पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति ने विभाग से शिकायत की थी कि आजम खान ने सिंचाई विभाग जमीन पर अतिक्रमण किया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान के रामपुर में स्थित रिसार्ट पर आज योगी सरकार की बुलडोजर चल ही गया है। पिछले दिनों सिंचाई विभाग ने इसके लिए आजम खान को नोटिस दिया था। जिसके बाद इस पर कार्यवाही तय मानी जा रही थी। असल में आजम खान ने एक हजार गज से ज्यादा नाले की जमीन कब्जाई थी और इस पर मालिकाना हक सिंचाई विभाग का है। जिसके लिए सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दी गई थी।

आज सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसार्ट के बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला ही दिया। सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले आजम खान को इसका नोटिस दिया था। लेकिन आजम खान ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। असल में सिंचाई विभाग को पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति ने विभाग से शिकायत की थी कि आजम खान ने सिंचाई विभाग जमीन पर अतिक्रमण किया है।

जिसके बाद सिंचाई विभाग के अफसरों ने यहां का मुआयना किया और इस बात की पुष्टि हुई कि आजम खान ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। लिहाजा सिंचाई विभाग ने इसके लिए आजम खान और हमसफर रिसार्ट के प्रबंधन को नोटिस दिया था। जिसको उन्होंने अनसुना कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमसफर रिसोर्ट ने बड़कुसिया नाले पर अवैध निर्माण कराया है। जिसकी गाटा संख्या 129 है इसमें 1000 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया।

इस नाले को हमसफर रिसोर्ट होटल की चार दीवारी में डाल लिया गया है। सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दिया था कि अगर तय समय में ये अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उसे तोड़कर रिसोर्ट को बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन कब्जाने के मामले में 50 से ज्यादा मुकदमे आजम खान पर दर्ज हो चुके हैं।

इससे पहले आजम खान के समधी का होटल भी सीज कर दिया गया था और वहीं पर रामपुर पब्लिक स्कूल को निर्माण को भी बंद कर स्कूल प्रबंधन को नोटिस गया है। आज योगी सरकार सरकार ने इस बुलडोजर चलाकर रामपुर में आजम खान को चुनौती दे ही दी। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान का रामपुर में कई एकड़ में फैला एक रिसार्ट है। इस रिसोर्ट के लिए आजम खान ने एक हजार गज से ज्यादा नाले की जमीन कब्जाई है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश