योगी बोले साधुओं के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें उद्धव ठाकरे सरकार

By Team MyNationFirst Published Apr 20, 2020, 1:22 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम से राज्य के पालघर जिले में दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ये दोनों साधु मुंबई से सूरत अपने साथी की मौत के बाद वहां जा रहे थे। लेकिन पालघर में लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर निर्मम तरीके से उनकी हत्या कर दी। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से पालघर में दो साधुओं की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन हत्या  को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम से राज्य के पालघर जिले में दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ये दोनों साधु मुंबई से सूरत अपने साथी की मौत के बाद वहां जा रहे थे। लेकिन पालघर में लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर निर्मम तरीके से उनकी हत्या कर दी।  हालांकि पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन उन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की।

वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कल जूना अखाड़ा के प्रमुख स्वामी से मृतक कल्पवृक्षगिरि, स्वामी सुशीलगिरि और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगरे की हत्या के बारे में बात की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और बाकी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनकी पहचान की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पहले ही इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच की घोषणा कर दी है।

ये साधु एक ड्राइवर के साथ मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने  किसी परिचत  के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार में जा रहे थे। इन साधुओं के वाहन को पालघर जिले के एक गाँव के पास रोक दिया गया। तीनों को कार से बाहर खींच लिया गया भीड़ द्वारा लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई थी।
 

click me!