बीवी का सौदा: बीवी मिली न भेड़ पुलिस ने भेजा जेल

By Team MyNationFirst Published Aug 19, 2019, 9:07 AM IST
Highlights

गोरखपुर के पिपराइच में अब बीवी के बदले 71 भेड़ों का सौदा करने वाले राजेश के हाथ में अब कुछ नहीं आया है। पहले तो उसकी बीवी अपने प्रेमी के साथ भाग और अब भेड़ें भी हाथ से चली गई हैं। यही नहीं पुलिस ने उसके खिलाफ भेड़ों को चुराने का मामला दर्ज किया है। असल में राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिसके बाद पंचायत ने ये फैसला सुनाया कि राजेश की बीवी का प्रेमी उमेश राजेश को अपनी 142 भेड़ों में से 71 भेड़े राजेश को देगा और उसकी बीवी अपने प्रेमी के साथ रहेगी। 

लखनऊ। भेड़ों के बदले बीवी का सौदा करने को लेकर सुर्खियों में आए युवक को ये सौदा महंगा पड़ गया है। कल सुर्खियों में आए इस युवक की पहले हाथ से बीवी गई और अब भेंडें की चली गई हैं। उल्टा पुलिस वालों ने युवक के साथ ही उसके भाई के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। 

गोरखपुर के पिपराइच में अब बीवी के बदले 71 भेड़ों का सौदा करने वाले राजेश के हाथ में अब कुछ नहीं आया है। पहले तो उसकी बीवी अपने प्रेमी के साथ भाग और अब भेड़ें भी हाथ से चली गई हैं। यही नहीं पुलिस ने उसके खिलाफ भेड़ों को चुराने का मामला दर्ज किया है। असल में राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी।

जिसके बाद पंचायत ने ये फैसला सुनाया कि राजेश की बीवी का प्रेमी उमेश राजेश को अपनी 142 भेड़ों में से 71 भेड़े राजेश को देगा और उसकी बीवी अपने प्रेमी के साथ रहेगी। पंचायत के इस फैसले के खिलाफ उमेश के पिता ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि भेड़ें उसकी हैं।

लिहाजा अब पुलिस ने पंचायत के फैसले को खारिज करते हुए उससे न केवल भेड़ें छीन लीं बल्कि उसके भाई व एक रिश्तेदार को भेड़ों की चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है। उधर इसके बाद राजेश की बीवी अपने प्रेमी के साथ फरार है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के खोराबार इलाके के राजेश ने अपनी बीवी का सौदा 71 भेड़ों के साथ कर दियया था। क्योंकि उसकी पत्नी का उमेश नाम के युवक के साथ नाजायज संबंध थे।

राजेश की पत्नी उमेश के साथ चली गई और उसी के साथ रहने की जिद करने लगी तो ये मामला पंचायत के पास पहुंचा। पंचायत ने राजेश की बीवी का सौदा उमेश से 71 भेड़ों से कर दिया और उमेश ने राजेश को 71 भेड़ें दी। लेकिन इस मामले में दिलचस्प मामला तब आया जब उमेश के पिता इस सौदे पर आपत्ति जताई और इसके बाद ये मामला थाने में पहुंचा।
 

click me!