हिमा दास ने 200 मीटर और मोहम्मद अनस ने 400 मीटर में जीता गोल्ड

Published : Jul 15, 2019, 09:36 AM IST
हिमा दास ने 200 मीटर और मोहम्मद अनस ने 400 मीटर में जीता गोल्ड

सार

इस जीत के साथ ही हिमा दास और मोहम्मद अनस ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर लिया है।   

नई दिल्ली. हिमा दास ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा दास ने 11 दिन के अंदर ये तीसरा मेडल जीता है। उन्होंने अपनी रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया। वहीं दूसरी तरफ नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर की रेस में गोल्ड अपने नाम किया है। उन्होंने अपनी पूरी रेस 45.21 सेकेंड में पूरी । हिमा दास और मोहम्मद अनस ने अपनी जीत के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। 

हेमा ने जीता 11 दिन के अंदर तीसरा गोल्ड

इससे पहले हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की रेस में गोल्ड जीता था। उन्होंने अपनी ये रेस 23.96 में पूरा किया था। वहीं 4 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां पी में गोल्ड जीता था। उन्होंने 200 मीटर की रेस में पहली बार पोजनान में हिस्सा लिया था। उन्होंने ये रेस 23.65 में उस रेस को पूरा किया था। 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli