ICC World Cup- क्या लगातार हार का सिलसिला तोड़ पायेगा पाकिस्तान, आज मुकाबला इंग्लैंड से

By Team MyNationFirst Published Jun 3, 2019, 11:16 AM IST
Highlights

पाकिस्तान की टीम लगातार पिछले 11 एकदिवसीय मैच हार चुकी है, जिसकी वजह से टीम के समर्थक काफी निराश हैं वहीं टीम के पूर्व कोच वकार यूनिस का मानना है कि टीम बजी पलटने का दम रखती है।

आईसीसी वर्ल्ड कप में आज मेज़बान टीम इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्डकप की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही, अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार के बाद पहले मैच में वेस्टइंडीज ने पूरी टीम को 105 रन के मामूली स्कोर पर चलता किया। यही नहीं टीम का ख़राब प्रदर्शन काफी समय से जारी है। पाकिस्तान की टीम लगातार पिछले 11 एकदिवसीय मैच हार चुकी है, जिसकी वजह से टीम के समर्थक काफी निराश हैं वहीं टीम के पूर्व कोच वकार यूनिस का मानना है कि टीम बजी पलटने का दम रखती है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पहले ही इंग्लैंड से एकदिवसीय श्रृंखला 4-0 से हार चुकी है। पाकिस्तान की टीम आज के मैच में दोहरे दबाव में होगी जहाँ एक तरफ उसे हार के सिलसिले को तोड़ना होगा वहीं वर्ल्ड कप में भी उसे अपनी पहली जीत दर्ज करनी होगी। 

दूसरी तरफ इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं उसे अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा तो है ही लेकिन टीम का  प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। अपने पहले मैच में उसने साउथ अफ्रीका को बड़ी ही आसानी से मात देकर वर्ल्डकप की शुरुआत की और फ़िलहाल टीम पर किसी भी तरीके का कोई दबाव नहीं है। टीम अपने तीनों  ही क्षेत्र बैटिंग बोलिंग और फील्डिंग में मजबूत साबित हो रही है वहीं पाकिस्तान तीनों क्षेत्रों में विफल रही है। अगर दोनों टीमों की स्तिथि देखी जाये तो इंग्लैंड को आज का मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इंग्लैंड की बाउंसी पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पहले ही नाकामियाब साबित हो रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड का पाकिस्तान से कोई बड़े स्कोर की उम्मीद करना नामुमकिन है |

इंग्लैंड की टीम -

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।

पाकिस्तान की टीम- 
 सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), बाबर आजम, फ़खर ज़मान, इमाम उल हक, हैरिस सोहेल, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक और वहाब रियाज।

मैच एक समय -
इंग्लैंड- 10:30 AM 
भारत- 3:00 PM

स्टेडियम -ट्रेंट ब्रिज, नाटिंघम 

click me!