केन विलियमसन और उनकी टीम को बैक टू बैक जीत मिली है और जिससे टीम की स्तिथि बेहद मजबूत है। अगर हम विश्व कप के इतिहास पर नजर डालें तो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का सामना एक ही बार हुआ है। जिसमें न्यूजीलैंड विजयी रहा। लेकिन अफगानी टीम खेल पलटने में माहिर है।
आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान का मुकाबला होगा न्यूज़ीलैण्ड से। जहाँ अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत पाने के लिए मैदान में उतरेगा वहीं टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम न्यूजीलैंड अपना 100 प्रतिशत वीनिंग रेट बरक़रार रखने की कोशिश करेगा। आज का मैच काउंटी ग्राउंड में शाम 6 बजे खेला जायेगा।
अफगानिस्तान की टीम का मनोबल कमज़ोर होगा क्योंकि उसने अभी एक भी मैच नहीं जीत पाई। अपने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हारने के बाद सबको लगा था की अफ़ग़ानिस्तान की टीम कोई बड़ा उलटफेर करेगी लेकिन पहले मैच में ही उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी। वहीं उसने दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम को अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 201 के स्कोर पर आउट कर दिया था। लेकिन टीम की कमज़ोर बल्लेबाज़ी के चलते वह ये मैच भी हार गयी। अफ़ग़ानिस्तान की टीम अपनी गेंदबाज़ी से ज़्यादा अपनी बल्लेबाज़ी में झूझ रही है। जिसके लिए उससे और प्रयास करना होगा।
केन विलियमसन और उनकी टीम को बैक टू बैक जीत मिली है और जिससे टीम की स्तिथि बेहद मजबूत है। अगर हम विश्व कप के इतिहास पर नजर डालें तो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का सामना एक ही बार हुआ है। इसमें से न्यूजीलैंड विजयी रहा। लेकिन अफगानी टीम खेल पलटने में माहिर है।
विश्व कप रिकॉर्ड-
मैचों की संख्या: 1
न्यूजीलैंड जीता: 1
अफगानिस्तान जीता: 0
कोई परिणाम नहीं: 0
आज के मैच की संभावित टीम-
अफगानिस्तान: इकराम अली खिल, हजरतउल्ला जाजाई, रहमत शाह, हश्मतउल्ला शाहिदी, नजीबुल्ला जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबुद्दीन नाइब, राशिद खान, दवलत जादरान, मुजीब उर रहमान और हामिद हसन।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जिमी नीशान, कॉलिन डी ग्रांडहोमी, मिशेल सेंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।