वर्ल्ड कप में भगवा पहन के खेलेगी टीम इंडिया !

By Team MyNationFirst Published Jun 3, 2019, 2:59 PM IST
Highlights

आइएएनएनस ने भारतीय टीम के लिए जो दूसरी जर्सी तैयार कि है उसका एक लुक जारी हो गया है। आइएएनएनस द्वारा जारी किये इस लुक में जर्सी का पिछले हिस्सा दिखाया गया है लेकिन जर्सी को भगवा अर्थात गेरुआ रंग दिया गया है।
 

आईसीसी के वर्ल्ड कप के लिए निर्धारित नए नियमो के अनुसार टूर्नामेंट्स में हिस्‍सा लेने वाली टीमों को दो अलग रंग की किट साथ रखनी थी यानि कि हर टीम की दो जर्सी होंगी। ऐसे में टीम के फैंस को उत्सुकता थी कि टीम इंडिया की दूसरी जर्सी क्या होगी। लेकिन अब उस बात से पर्दा उठ गया है क्योंकि विराट कोहली की टीम वर्ल्ड कप में भगवा जर्सी में नज़र आएगी।

आइएएनएनस ने भारतीय टीम के लिए जो दूसरी जर्सी तैयार कि है उसका एक लुक जारी हो गया है।आइएएनएनस द्वारा जारी किये इस लुक में जर्सी का पिछला हिस्सा दिखाया गया है जिसमें जर्सी को भगवा अर्थात गेरुआ रंग दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम की इस जर्सी की अभी फ्रंट व्यू तो नहीं लेकिन पीछे के दृश्य में भगवा रंग साफ नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के कुछ मैचों में टीम इंडिया इस भगवा जर्सी में नज़र आ सकती है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने जर्सियों को लेकर अलग नियम बनाए हैं। इसी के बाद टीम इंडिया की जर्सी का रंग बदला गया है।

अब तक नीली जर्सी में नज़र आने वाली विराट की टीम जल्द इस नए रंग की जर्सी को पहने हुए नज़र आ सकती है। सूत्रों का कहना है कि ये जर्सी केवल देश के बाहर पहनकर खेले जाने वाली है। लेकिन टीम इंडिया की जर्सी अभी भी नीली है। ये केवल आइसीसी के नियमों के मुताबिक बनाई गई है न की बीसीसीआई द्वारा।

सूत्रों के मुताबिक "तमाम कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भारत के बहार खेले जाने वाले मैचों की जर्सी है लेकिन ऐसा नहीं है। ये अल्टरनेट जर्सी है जो टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पहन कर खेलेगी। 

 

आइसीसी के नए नियम

आइसीसी ने जर्सी को लेकर नए नियम बनाये हैं जिनके मुताबिक टूर्नामेंट्स में हिस्‍सा लेने वाली टीमों को दो अलग रंग की किट की जरूरत होगी। यह नियम मेजबान देश पर लागु नहीं होगा, जो सभी मैचों में एक जैसी जर्सी पहन कर खेलेगा। शृंखला के पहले ही पहले ही नए नियमों की जानकारी टीमों को दी जा चुकी है।


इस श्रृंख्ला में मेजबान इंग्‍लैंड, भारत, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान सभी की जर्सी का रंग नीला है। ऐसे में उम्‍मीद है कि जिन मैचों में भारतीय टीम मेहमान बनकर खेलेगी, उसमें जर्सी पर ऑरेंज (नारंगी) रंग हावी होगा। टीम इंडिया इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के खिलाफ नारंगी रंग की जर्सी पहनकर खेल सकती है क्योंकि इन मैचों में उसे मेहमान टीम का दर्जा मिला है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को मेजबान टीम का दर्जा मिला है और वह अपनी पारंपरिक नीली जर्सी पहनकर ही खेलेगी।

click me!