गर्मी में चाहिए सर्दी का आनंद तो घूम आएं केरल की 5 खूबसूरत जगहें , पैसा वसूल वेकेशन होगा

मई का सितम और गर्मी की छुट्टियां अगर आप शांत जगह पर बिताना चाहते हैं तो केरल शानदार ऑप्शन है जहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है। दक्षिण भारत के शहर वैसे भी बहुत शांत होते हैं और केरला शांत के साथ-साथ सिरिनिक  है जहां आपको घूमने की शानदार जगह है मिलती हैं।

Beautiful places to visit in Kerala Wayanad Munnar Alleppey Palakkad Varkala in summers zkamn

ट्रैवल डेस्क। मई की गर्मियों से कुछ दिन के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप केरला (Places to Visit in Kerala) घूम सकते हैं। केरल का मौसम ज्यादातर सुहावना होता है और  घूमने की जगह शांत होती हैं। तो इस बार उत्तर भारत घूमने से बेहतर है दक्षिण भारत की तरफ रुख कीजिए और केरल की पांच (5 Beautiful places of Kerala) सुंदर जगह पर घूम लीजिए।

Beautiful places to visit in Kerala Wayanad Munnar Alleppey Palakkad Varkala in summers zkamn

मुन्नार है केरल का सबसे फेमस हिल स्टेशन

मुन्नार (Kashmir of South India)चाय के बागों के लिए मशहूर है यहां दूर-दूर तक सिर्फ चाय के हरे हरे बाग नजर आते हैं। मुन्नार को दक्षिण का कश्मीर भी कहते हैं। दरअसल मुन्नार तीन पहाड़ियों का संगम है । कहते हैं की साउथ इंडिया में ब्रिटिश सरकार की गर्मियों का रेस्ट प्लेस हुआ करता था मुन्नार ।मुन्नार  में नीले फूल खिलते हैं इसीलिए इसे नीलकुरिंजी झाड़ियां कहा जाता है। 12 साल में एक बार यह झाड़ियां नीले फूलों के साथ खेलती हैं और सारे पहाड़ नील हो जाते हैं।

अलेप्पी है पूरब का वेनिस

केरल में लक्षद्वीप सागर पर यह शहर मौजूद है। इस पूर्व का वेनिस (the Venice of the East) कहा जाता है। कहते हैं दक्षिण भारत में एलेप्पी जैसी खूबसूरत जगह कहीं भी नहीं है। एलेप्पी में कुट्टनाद को केरल का बैक वाटर पैराडाइज (Bckwater Paradize) कहते हैं इसके साथ-साथ इस धन का कटोरा भी कहा जाता है यहां बोट हाउस की सवारी कर सकते हैं। अलेप्पी में वैंबनाड़ झील है जो केरल की सबसे बड़ी झील कही जाती है। इसके चारों तरफ धान की खेती होती है जो प्रकृति प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

वायनाड है केरल का फेमस टूरिस्ट स्पॉट

वायनाड (Place of Spice Plantation) एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है जहां पर झरने हैं, गुफाएं हैं, मसाले के बागान है जो नेचर लवर को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। वायनाड में चेंबर पिक वायनाड की सबसे ऊंची चोटी कही जाती है जहां से आप पूरे वायानाड को देख सकते हैं। इसके अलावा वायनाड में आप ट्री हाउस में रह सकते हैं।आपके लिए एक नया अनुभव हो सकता है। यहां पर आप रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग,बोनफायर जैसी एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं।

पलक्कड़ में पूरे साल मौसम रहता है सुहाना

केरल में पलक्कड़ एक छोटा सा पहाड़ी शहर है। जहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं फोटोग्राफी के लिए शानदार जगह है यह। यहां सितारगुन्दू व्यू पॉइंट एक शांत जगह है जहां से सिर्फ घास के मैदान और पहाड़ी दिखाई देती है। यहां आप पलक्कड़ किला ( The Palakkad Fort)भी घूम सकते हैं जो संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक है। 

समुद्र तट का आनंद लेना है तो जाएं वरकला बीच

अगर आप हिल स्टेशन की बजाय समुद्र तट का आनंद लेना चाहते हैं तो केरल के वरकला बीच (Varkala  known for lovely beaches)पर जा सकते हैं जो अरब सागर (Varkala Arabian Sea) पर है। वरकला क्षेत्र की खासियत यह है कि यहां पर आज भी बहुत से ऐसे द्वीप है जो पुरानी जड़ों से जुड़े हुए हैं उनका आधुनिक जीवन से कोई लेना-देना नहीं है।

 

ये भी पढ़े 

tags
vuukle one pixel image
click me!