भारत के वो हनुमान मंदिर, जिनके दर्शन मात्र से दूर होते हैं सारे संकट
Hindi

भारत के वो हनुमान मंदिर, जिनके दर्शन मात्र से दूर होते हैं सारे संकट

हनुमान जी देते हैं कष्टों से मुक्ति
Hindi

हनुमान जी देते हैं कष्टों से मुक्ति

हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। माना जाता है कि जो भक्त हनुमान जी की श्रद्धा और भक्ति से पूजा करता है, उसे उनके आशीर्वाद से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। 

Image credits: freepik
हनुमान जी के चमत्कारी मंदिर
Hindi

हनुमान जी के चमत्कारी मंदिर

हनुमान जी के कई प्राचीन और चमत्कारी मंदिर भारत में स्थित हैं, जहां दर्शन करने से भक्तों के जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के बारे में।
 

Image credits: freepik
लेटे हुए हनुमान, इलाहाबाद
Hindi

लेटे हुए हनुमान, इलाहाबाद

इलाहाबाद के संगम किनारे स्थित "लेटे हुए हनुमान" का मंदिर दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र मंदिर है, जहां हनुमान जी आराम की मुद्रा में लेटे हुए अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

इन्हें कहते हैं बड़े हनुमान

इन्हें बड़े हनुमान जी, किले वाले हनुमान जी, और बांध वाले हनुमान जी भी कहा जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है मान्यता?

एक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की भुजा के नीचे अहिरावण दबा है, और यह स्थान विशेष रूप से माना जाता है कि लंका युद्ध में घायल होने के बाद हनुमान जी यहीं विश्राम करने आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सालासर हनुमान मंदिर, राजस्थान

राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सालासर हनुमान मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां हनुमान जी की मूर्ति दाड़ी और मूंछों वाली है। यह मूर्ति एक किसान को खेत में मिली थी। 

Image credits: Social Media
Hindi

नारियल चढ़ाते हैं श्रद्धालु

श्रद्धालु यहां नारियल चढ़ाते हैं और मान्यता है कि नारियल चढ़ाने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खास बात यह है कि यहां चढ़ाए गए नारियलों का पुनः यूज नहीं किया जाता।

Image credits: Social Media
Hindi

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

अयोध्या, जो भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है, यहां स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर का महत्व बहुत अधिक है। यह मंदिर श्रीराम के दर्शन से पहले हनुमान जी के दर्शन को अनिवार्य मानते हैं। 
 

Image credits: social media
Hindi

लाल चोला चढ़ाने से बीमारियों से मुक्ति

यहां हनुमान जी को लाल चोला अर्पित करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों और समस्याओं से मुक्ति मिलती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

भक्तों को चमत्कारी अनुभव

हनुमानगढ़ी मंदिर की प्रतिमा दक्षिणमुखी है, और यहां दिखाई देने वाले हनुमान निशान भक्तों को चमत्कारी अनुभव कराते हैं।

Image credits: social media

बिना जमीन के स्वर्ग जैसी सुंदर है ये जगह, घूमने आए तो भूल जाएंगे घर

भीषण गर्मी में रूह को राहत और सुकून से भर देगा, भारत का मिनी थाईलैंड

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी

कश्मीर,नैनीताल नहीं,गर्मी मे घूमिये लोनावला खंडाला की सर्द वादियों में