जीवनभर क्रूज में रहने को बेच दिया सब कुछ, ये कपल जमीन से नहीं पानी के रास्ते देखेगा सारी दुनिया

By Bhawana tripathiFirst Published Mar 28, 2024, 9:03 AM IST
Highlights

अमेरिकी कपल मोनिका ब्रज़ोस्का और जोरोल कॉनली ने दुनिया देखने की चाहत में अपना सबकुछ बेच दिया। जीवनभर क्रूज में बिताने के लिए कपल सालाना रकम भरता है और दुनिया के विभिन्न स्थानों की संस्कृति, सभ्यता को करीब से देख रहा है। 

ट्रेवल डेस्क।  घूमने का शौक तो हर किसी को होता है लेकिन कम ही लोग होते हैं जो अपना सारा जीवन घुमक्कड़ी में कुर्बान कर देते हैं। हम आज आपको ऐसे ही एक कपल की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने क्रूज और जहाजों में रहने के लिए अपना सबकुछ बेच दिया। 

क्रूज और जहाजों में ही रहेगा अब अमेरिकी जोड़ा

मोनिका ब्रज़ोस्का और जोरोल कॉनली ने घर की सुख-सुविधाओं को छोड़कर हमेशा के लिए क्रूज और जहाजों में जीवन बिताने का फसला लिया। कपल के लिए ये फैसला आसान नहीं था। मोनिका ब्रज़ोस्का पेशे से टीचर थी और जोरोल कॉनली एक सेल्स पर्सन के तौर पर काम करते थे। रोमांच की चाहत रखने वाले कपल ने मिलकर फैसला लिया कि वो अब दुनिया देखेंगे। हालांकि पैसा सामने दिक्कत बनकर आ रहा था। दोनों ने 10,000 डॉलर सालाना के कम बजट में हमेशा के लिए क्रूज और जहाजों में घूमकर दूनिया देखने का फैसला लिया। 

 

एक साल में 36 क्रूज का कर चुके हैं सफर

मोनिका और जोरोल पिछले साल लगभग 36 क्रूज की यात्रा कर चुके हैं। चूंकि अब दोनों यात्रा पर हैं तो खर्च चलाने के लिए उन्होंने अपने घर को किराय पर दे दिया है। क्रूज की यात्रा का आनंद लेने के अलावा कपल घर के कामों में समय बिल्कुल नहीं बिताता है। उन दोनों की कमाई रोजाना घूमने और घर के काम करवाने में ही खर्च हो रहे हैं। 

सपनों को जीने रजामंदी मिली मां से

मोनिका की पिता को लिवर की समस्या थी जिसके कारण उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट करवाना था। इसी दौरान मोनिका की मां ने उन्हें कहा कि तुम्हारा सपना दुनिया देखना है तो इसे रिटायरमेंट के लिए न रखों। जाओं और अपने सपनों को जी लो। मोनिका ने मां की बात मानी और जीवन को बदल देने वाला एक फैसला लिया। मोनिका को घर की सुख-सुविधाएं छोड़कर क्रूज से दुनिया देखना एक सपने जैसा लग रहा है। 

ये भी पढ़ें: OMG! गांव का नाम तक नहीं जानते इस देश के लोग,अमीर मुल्कों मे ......
 

tags
click me!