गर्मी की हाय तौबा से बचने के लिए पहुंच जाइए Gulmarg की बर्फीली पहाड़ियों में

By Kavish AzizFirst Published May 6, 2024, 11:13 PM IST
Highlights

कश्मीर हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है, बल्कि यह कहिए कि दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है । गुलमर्ग कश्मीर का सबसे खूबसूरत इलाका कहा जाता है जहां पर आप कुदरत से जुड़ी हर चीज का आनंद ले सकते हैं।

ट्रेवल डेस्क। कश्मीर को दुनिया की जन्नत कहा जाता है जहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है। नेचर लवर्स को कश्मीर हमेशा से अट्रैक्ट करता चला आया है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में झील है, झरने हैं, पहाड़ हैं, घास के मैदान हैं और बेशुमार बर्फ है। कश्मीर की खूबसूरत जगह में एक है गुलमर्ग (Places To Visit In Gulmarg ) जिसकी तुलना लोग अक्सर स्विट्जरलैंड से करते हैं। मई जून की गर्मियों में गुलमर्ग बर्फ से ढका रहता है। तो देर किस बात की है बैग पैक कीजिए और फैमिली ट्रिप के लिए गुलमर्ग निकल जाइए।

दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार गोंडोला का मजा ले गुलमर्ग में (Highest and Largest Cable Car Gondola)
गुलमर्ग की खूबसूरत जगह में एक है गुलमर्ग गोंडोला । कहा जाता है कि एशिया की सबसे लंबी और सबसे ऊंची केबल कार है जिस पर बैठकर आप ऊंचाई से गुलमर्ग की खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं। ये दो फेज़ में चलती है।  पहले फेस में गुलमर्ग रिसोर्ट से कोंगडोरी स्टेशन तक और दूसरे फेस में कोंग डोरी स्टेशन से अफरवात चोटी तक। गोंडोला चेयर लिफ्ट की कीमत ₹270 प्रति व्यक्ति है।



अल्पाथेर झील गुलमर्ग का छिपा हुआ रत्न (Alpather lake of gulmarg)
अल्पाथेर झील हमेशा टूरिस्ट के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहता है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यहां ऐसे बहुत से सब्जेक्ट मिलते हैं जिनकी फोटो अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। सर्दियों में यह झील जम जाती है। सबसे बड़ी बात ये है कि आप यहां किसी भी मौसम और किसी भी महीने में आ सकते हैं।



अफरवाट शिखर जो गुलमर्ग के हर कोने से नजर आता है (Apharwat peak Gulmarg)
अफ़रवाट शिखर भारी बर्फबारी के लिए जाना जाता है और पूरे साल यह बर्फ से ढका रहता है। इसकी खासियत यह है कि यह गुलमर्ग के हर कोने से नजर । यहां जाने के लिए आपको अलग से प्लान करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गुलमर्ग पहुंचते ही आपको अफरवाट शिखर   नजर आने लगता है।



दुरङ्ग वाटरफॉल जो जम जाता है सर्दियों में (Durung waterfall Gulmarg)
दुरङ्ग झरना गुलमर्ग की खूबसूरत जगह में से एक है। मई  और जून की गर्मियों में इस झरने की शीतल जलधारा आप बहते हुए देख सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिरता है यह झरना जमने लगता है। दुरङ्ग वॉटरफॉल चारों तरफ विशाल हिमखंड और बर्फ से घिरा हुआ है।



वैसे तो गुलमर्ग में बहुत सी खूबसूरत जगह है देखने के लिए और आपके पास अगर समय है तो गुलमर्ग के स्थानीय लोगों से पूछ कर वहां की और भी खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 


 

click me!