Latest Videos

इस हिल स्टेशन से बद्रीनाथ केदारनाथ पर्वतमाला के होते हैं दर्शन, गर्मियों में जरूर बनाएं प्लान

By Bhawana tripathiFirst Published May 23, 2024, 8:01 PM IST
Highlights

Best Place in Kurfi: अगर आपने हिमाचल प्रदेश के शिमला घूमने का प्लान बनाया है तो 20 किमी की दूरी पर स्थित कुफरी हिल स्टेन जाना न भूलें। यहां आपको ठंडे मौसम के साथ ही मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे।  

Travel to Kufri: जब देश के कई हिस्सों का पारा 40 डिग्री से. से ज्यादा हो चुका है तो ऐसे में ठंडे हिल स्टेशन की सबसे ज्यादा याद आ रही है। अगर आप भी मई या जून में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश का कुफरी आपके लिए बेस्ट वेकेशन प्लेस होगा। जानिए कुफरी में कहां घूमने में सबसे ज्यादा मज़ा आएगा।

 महासू पीक (Mahasu Peak)

अगर आपने कुफरी घूमने का प्लान बनाया है कि महासू पीक जाना न भूलें। महासू पीक को कुफरी का सबसे ऊंचा प्लेस माना जाता है। आप ऊंचाई में पहुंचने के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ के पर्वतमाला को देख पाएंगे। अगर आप इस स्थान तक पैदल चलकर जाना नहीं चाहते हैं तो घोड़े या खच्चर की मदद से भी पहुंच सकते हैं। आपको महासू पीक पहुंचने पर नाग मंदिर के भी दर्शन होंगे। आप चाहे तो इस स्थान में स्कीइंग भी कर सकते हैं। 

हिमालया नेचर पार्क (Himalayan Nature Park)

पहाड़ों और ऊंचाई का मज़ा लेने के बाद आप कुफरी के हिमालयन नेचर पार्क का आनंद भी उठा सकते हैं। यहां आपको ब्लू पाइन, देवदार, हरियाली और जानवर मिल जाएंगे। चूंकि ये चिड़ियाघर है तो यहां सभी जानवर खुले में नहीं घूमते हैं। कुफरी हिमालया पार्क समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 

कुफरी फन वर्ल्ड (Kufri Fun World)

अगर आप कुछ रोमांचक करना चाहते हैं तो  कुफरी फन वर्ल्ड का मज़ा जरूर लें। आप यहां स्काई स्विंगिंग, जिप लाइनिंग के साथ ही बंजी इजेक्शन (bungee ejection) का मज़ा ले सकते हैं। समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कुफरी के फन वर्ल्ड में एक बार जाने के बाद आपका आने का मन नहीं करेगा।

कुफरी में अगर आप ठंडे मौसम का मज़ा लेना चाहते हैं तो मई या जून में जा सकते हैं। अगर आपको बर्फबारी का मज़ा लेना है तो दिसंबर से मार्च के बीच जरूर जाएं। बर्फबारी के बीच आपको कई एडवेंचर करने को मिलेंगे। 

लाइफ़स्टाइल की अन्य खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें

tags
click me!