Havells Air Cooler Under 15,000: गर्मी में कूलर हर घर की जरूरत बन गया है। अगर आप नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहे हैं तो Amazon Summer Sale से Havells Air Cooler खरीदना ना भूलें।
यूटिलिटी डेस्क। मई-जून में देश के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। इसी बीच एसी और कूलर की मांग भी बढ़ गई है। अगर आप भी घर के लिए नया कूलर लेने की सोच रहे हैं लेकिन पैसे और बजट दोनों की टेंशन है अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। दरअसल,Amazon Summer Sale में Havelles Air Cooler पर डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। जिसे आप कम बजट में खरीद सकते हैं। ये हाई कूलिंग के लिए बेस्ट सेलिंग प्रोडेक्ट में से एक हैं।
1)
15,599 में आप Havells Kool Grande-i 86L Desert Air Cooler घर ला सकी हैं। ये 85 लीटर वॉटर कैपिसिटी के साथ है। इसमें ड्राई रन प्रोटेक्शन पंप दिये गए हैं। वहीं इस एयर कलूर में वॉटर लेवल इंडिकेटर, वॉटर अलॉर्म, साइड हनीकॉम्ब पैड जैसे शानदार फीचर देखने मिलते हैं। ये थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्सन और फुल फंक्शन रिमोट के साथ आता है
2)
70 लीटर वॉटर कैपिसिटी वाला Havells Freddo-i भी अच्छा ऑप्शन बना सकता है। ये कई सारे न्यू फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसे खरीदने पर आपको, डिजिटल डिस्प्ले, टाइमर,वॉटर इंडिकेटर और एडजेस्टबल स्पीड का ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं इसे रिमोट से कंट्रोल भी किया जा सकता है। इसे साफ करने की जहमत भी आपको नहीं उठानी पड़ेगी। कूलर में ऑटो ड्रेन सिस्टम लगा है जो इसे खुद क्लीन करता है। ये ऑफर के साथ अमेजन पर 17,099 रुपए में मिल जाएगा।
3)
सिंगल फैमिली के लिए ) Havells Fresco 32L Personal Air Cooler खरीद सकते हैं। ये परफॉर्मेंस, डिजाइन और शानदार ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। ये 32 लीटर वॉटर कैपिसिटी के साथ आता है। ये हनीकॉम्ब पैड्स, इन्वर्टर कंपैटिबल्टिी,ऑटो ड्रेन सिस्टम के साथ आता है। आप इसे Amazon Sale से 5499 में घर ला सकती हैं।
4)
Havells Altima 70L Desert Air Cooler 10 हजार की रेंज में अच्छा कूलर है। ये 70 लीटर वॉटर कैपिसिटी और 3500 CMPH एयर डिलीवरी और 5 लीफ प्लास्टिक ब्लेड फैन के साथ आता है। इसमें अलग से आइस चैंबर,मल्टी कास्ट व्हील्स की भी सुविधा है। आप इसे मात्र 9,999 में घर ला सकते हैं।
5)
Havells Alitura-I 30L Air Cooler स्मॉल रूम के लिए खरीद सकते हैं। ये परफॉर्मेंस बेहद शानदार हैष ये टाइमर,ऑटो रिस्टार्ट और कॉम्पैक्ट कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ आहा है। आप इसे 8,690 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस कूलर में सुपीरियर मोट, फ्रंट रेग्युलेटर और व्हाइट एयर स्पीड जैसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- 46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स