Best Recharge Plan: अगर आप बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते और लंबी वैधता वाला प्लान चाहते हैं, तो 365 दिन वाले प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। हमने एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सबसे सस्ते 365 दिनों वाले प्लान की लिस्ट तैयार की है। खास बात यह है कि ये सभी प्लान ₹2000 से कम की कीमत में आते हैं।
ध्यान दें: Jio के पास ₹2000 से कम में 365 दिन वाला कोई भी प्लान उपलब्ध नहीं है।
आइए जानते हैं कि कौन-सा प्लान आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा—
Airtel का ₹1849 वाला प्लान
एक्स्ट्रा बेनीफिट
नोट: Airtel के पास ₹2000 से कम में कोई दूसरा वार्षिक प्लान नहीं है।
Vi (Vodafone-Idea) का ₹1999 वाला प्लान
यह भी पढ़ें... GST कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़त! क्या महाकुंभ 2025 साबित हुआ आर्थिक बूस्टर? जानें अगले महीने का हाल
Vi (Vodafone-Idea) का ₹1849 वाला प्लान
नोट: यह केवल वॉयस और SMS प्लान है।
BSNL का ₹1499 वाला प्लान
नोट: यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते।
BSNL का ₹1999 वाला प्लान
नोट: यदि आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो यह BSNL का सबसे बेहतर प्लान हो सकता है।
BSNL का ₹1198 वाला प्लान
नोट: यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो बहुत कम कॉलिंग और डेटा का उपयोग करते हैं।
कौन-सा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा?
यदि आपको ज्यादा डेटा चाहिए, तो BSNL ₹1999 प्लान (600GB डेटा)
अब फैसला आपका!
यह भी पढ़ें... इन 5 तरीकों से 17 लाख रुपये तक की कमाई पर ZERO टैक्स भरें! जानिए सीक्रेट स्ट्रेटेजी