बजट 2024: कहां से आता है केंद्र सरकार के पास पैसा, कहां खर्च? प्वाइंट्स में जानिए

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Jul 23, 2024, 4:31 PM IST
Highlights

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को सदन में बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। आइए प्वाइंट में जानते हैं कि आम बजट के लिए केंद्र सरकार के पास कहां से पैसा आता है और कहां-कहां खर्च होता है?

नयी दिल्ली। देश का आम बजट ठीक उसी तरह काम करता है। जैसे-आपके घर का बजट। एक परिवार में कमाने वाले सदस्यों की संख्या एक या ज्यादा हो सकती है, पर पालन-पोषण पूरे परिवार का होता है। ठीक उसी तरह सरकार भी टैक्स व अन्य स्रोतों से होने वाली आय जरूरत की जगहों पर यूज करती है। उसमें कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन समेत कल्याणकारी योजनाएं भी शामिल होती हैं। आइए प्वाइंट में जानते हैं कि सरकार के पास किन स्रोतों से पैसा आता है और कहां खर्च होता है?

सरकार के पास कहां से इकट्ठा होता है फंड

  • इकोनॉमिक सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार को इनकम टैक्स से 19 % फंड प्राप्त होता है।
  • एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क—5 %
  • जीएसटी और अन्य टैक्स से 18 %
  • कॉर्पोरेशन टैक्स से 17 %
  • कस्टम ड्यूटी यानी सीमा शुल्क—4 %
  • नॉन डेट कैपिटल रिसिप्ट से 1 %
  • नॉन-टैक्स रिसिप्ट से 9 %
  • उधार और अन्य देयता (Borrowing and Other Liabilities) से 27 %

कहां खर्च होता है केंद्र सरकार का पैसा

  • पेंशन में 4 %
  • अन्य खर्चों में 9 %
  • केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (Central Sponsered Scheme) में 8 %
  • वित्त आयोग और अन्य वितरण (Finance Comission and other transfers) में 9 %
  • टैक्स और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा—21 %
  • डिफेंस सेक्टर में 8 %
  • आर्थिक सहायता यानी सब्सिडी देने में 6 %
  • केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं (रक्षा और सब्सिडी पर पूंजी परिव्यय शामिल नहीं) में 16 %
  • कर्जों का ब्याज चुकाने में 19 %

कहां से सबसे ज्यादा इनकम और कहां ज्यादा खर्च?

  • सरकार के पास सबसे ज्यादा पैसा उधार और अन्य लायबिलिटीज से आता है।
  • सबसे ज्यादा पैसा टैक्स और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा देने में खर्च होता है।
  • फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹3,26,36,912 करोड़ रुपये जीडीपी आंकलन किया गया है।
  • फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में जीडीपी आंकलन ₹2,95,35,667 करोड़ रुपये था। 

ये भी पढे-Budget 2024: वित्त मंत्री ने की 'NPS वात्सल्य योजना' की घोषणा, बच्चों के नाम पर भी कर सकेंगे निवेश...
 

tags
click me!