CBSE Board 12th Results 2024: लड़कों से ज्यादा पास हुईं लड़कियां- डिजिलॉकर एकाउंट एक्सेस के लिए अपनाएं तरीके

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 13, 2024, 4:02 PM IST

CBSE Board Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024 का 12वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12th क्लास में  87.98 प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है।

CBSE Board Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024 का 12वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12th क्लास में  87.98 प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। 24,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत और 1.16 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है।

CBSE Board Results 2024: तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे शानदार
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 के लिए 7,126 केंद्रों पर कराई गई। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड एग्जाम में कुल 1,84,17 स्कूलों ने भाग लिया। तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में सबसे अधिक पास आउट 99.91% दर्ज किया गया। दिल्ली क्षेत्र में 94.9% रहा। 91.52% लड़कियों ने और 85.12% ने सफलता हासिल की है। जो लोग एग्जाम में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE Board Results 2024: इन वेबसाइटों पर चेक करें रिजल्ट

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • परिणाम.digilocker.gov.in
  • umang.gov.in

 

CBSE Board Results 2024: डिजिटल एजूकेशन डाक्यूमेंट ऐसे करें सुरक्षित
प्रमाणपत्र, माइग्रेशन प्रमाणपत्र और कौशल प्रमाणपत्र डिजीलॉकर के माध्यम से एक्सेस किए जा सकते हैं। इससे पहले सीबीएसई ने छात्रों के डिजीलॉकर खातों के लिए एक अद्वितीय 6-नंबर का एक्सेस कोड जारी किया था, जो उन्हें अपने स्कोरकार्ड चेक करने में मदद करता है। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि  छात्र-वार एक्सेस कोड फ़ाइल स्कूलों को उनके डिजिलॉकर एकाउंट में भेजी जा रही है, जहां से स्कूल एक्सेस कोड को डाउनलोड कर सकते हैं और छात्रों  को भेज सकते हैं। 

 

CBSE Board Results 2024: डीजिलॉकर एकाउंट के लिए स्कूल फाॅलों करें ये स्टेप

  • cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login पर जाएं।
  • LOC क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से 'स्कूल के रूप में लॉगिन करें' चुनें।
  • 'डाउनलोड एक्सेस कोड फ़ाइल' पर क्लिक करें।
  • पिन डाउनलोड करने के लिए खुले विकल्पों के साथ एक नई स्क्रीन दिखाई देगी।
  • कक्षा 10 के छात्रों के लिए, कक्षा 10 के लिए डाउनलोड एक्सेस कोड का चयन करें।
  • कक्षा 12 के छात्रों के लिए, कक्षा 12 के लिए डाउनलोड एक्सेस कोड का चयन करें।
  • 1 बार डाउनलोड हो जाने पर, एक्सेस कोड को अलग-अलग छात्रों के साथ सुरक्षित रूप से शेयर करें।

 

CBSE Board Results 2024: डीजिलॉकर एकाउंट के लिए छात्र अपनाएं ये तरीका

  • cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर नेविगेट करें।
  • एकाउंट वेरीफिकेशन के साथ आरंभ करें पर क्लिक करें।
  • 10th या 12 th: अपनी क्लास चुनें।
  • अपना स्कूल कोड, रोल नंबर, आपके स्कूल द्वारा प्रदान किया गया 6-डिजिट एक्सेस कोड डालें।
  • अगले पेज पर क्लिक करें।
  • अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें। 
  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें (केवल कक्षा 12 के लिए)।
  • मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा आएगा।
  • OTP दर्ज करें और "सबमिट करें" पर क्लिक करें।
  • आपका डिजीलॉकर एकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • डिजीलॉकर अकाउंट पर जाकर पर क्लिक करें।
  • Released Documents Section पर जाएं, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

 

ये भी पढ़ें...
सीबीएसई बोर्ड 2024 के 12वीं के रिजल्ट में नोयडा-प्रयागराज रीजन के टॉपर्स का देखें स्कोर-नंबर देख रह जाएंगे दंग

 

click me!