UGC NET 2024 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी हैं। जो कैंडिडेट एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

UGC NET 2024 exam: अब कब है अप्लाई करने की लास्ट डेट?
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट अब 15 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट लास्ट डेट 15 मई की रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 16-17 मई 2024 तक है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म में डिटेल में सुधार 18-20 मई 2024 तक किया जा सकता है।

UGC NET 2024 exam: यूजीसी अध्यक्ष ने सोशल मीडिए पर दी जानकारी
यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने X पर पोस्ट करके सूचना दी कि यूजीसी- नेट जून 2024 (UGC NET 2024 exam) के लिए एप्लीकेशन फार्म ऑनलाइन जमा करने की लास्ट डेट 15 मई तक बढ़ा दी गई है। सभी एप्लीकेंटों को शुभकामनाएं।

UGC NET 2024 exam: यूजीसी ने बताया कि क्यो बढ़ाई गई डेट?
एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि डेट इसलिए बढ़ा दी गई हैं क्योंकि NTA को यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाने के लिए कैंडिडेटों से कई पत्र प्राप्त हुए हैं। 

UGC NET 2024 exam: कितने सब्जेक्ट में NTA करेगा यूजीसी नेट का आयोजन?
यूजीसी-नेट एक महत्वपूर्ण एग्जाम है, जो विभिन्न एजूकेशनल एक्टीविटीज के लिए पात्रता निर्धारित करती है। जिसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में Phd में प्रवेश शामिल है। एनटीए 83 विषयों के लिए यूजीसी-नेट का आयोजन OMR (पेन और पेपर) मोड में करेगा।

 


ये भी पढ़ें...
JEECUP EXAM 2024: UPJEE ने घोषित की इंट्रेंस एग्जाम की डेट- कब और कैसे होगी परीक्षा- यहां देखे पूरा डिटेल