डेल्टा एयरलाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए नए सख्त गाइडलाइन्स जारी किए हैं, जिसमें ड्रेस कोड, टैटू, बालों और नाखूनों से संबंधित नियम शामिल हैं। जानें क्या हैं ये नई गाइडलाइन्स।
Flight Attendants New Guidelines: अमेरिकी कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट बनने की तैयारी कर रहे कैंडिडेटों के लिए सख्त नियम पेश किए हैं। इनमें ' प्रॉपर अंडरवियर' पहनना भी शामिल है। ऐसे नियमों से भरा दो पेज का मेमो जारी होते ही चर्चाएं तेज हो गई हैं, जिसमें बालों से लेकर नाखूनों और टैटू तक हर चीज के लिए साफ गाईडलाइन जारी की गई है।
कंपनी ने जारी की ये गाइडलाइन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जारी गाइडलाइन्स में ये 6 प्रमुख इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं
डेल्टा के मेमो में क्या है ड्रेस कोड?
डेल्टा के मेमो में कथित तौर पर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ड्रेस और स्कर्ट घुटने की लंबाई या उससे कम होनी चाहिए। साथ ही स्पोर्ट्स शूज़ पहनने की अनुमति नहीं है। फ्लाइट अटेंडेंट हील्स या स्लिंग बैक शूज़ पहन सकते हैं।
मेमो में क्या है?
मेमो में कहा गया है कि डेल्टा फ्लाइट अटेंडेंट हमारे ग्राहकों के साथ सबसे अधिक समय बिताते हैं और हमारी एयरलाइन्स का चेहरा हैं। उन्हें डेल्टा ब्रांड को अपनाना चाहिए और साथ ही ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जुनूनी होना चाहिए। डेल्टा फ्लाइट अटेंडेंट से हमारे कस्टमर्स के लिए वेलकम करने वाला, देखभाल करने वाला माहौल बनाने की उम्मीद की जाती है। फ्लाइट अटेंडेंट के यूनिफॉर्म पहनते ही कस्टमर सर्विस का अनुभव शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़ें...
Wow! ये कंपनी 895 रुपये में दे रही 11 महीने की वैलिडिटी और OTT एक्सेस