अगर तलाश रहे हैं गवर्नमेंट जॉब तो तत्काल यहां करें अप्लाई- DRDO से लेकर इंडियन एयरफोर्स तक में निकली है भर्ती

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 21, 2024, 11:19 AM IST

Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के पास इस समय कई बेहतरीन अवसर हैं। वर्तमान में कई सरकारी संस्थानों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। इनमें से SGPGI नर्सिंग ऑफिसर और टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती कर रहा है।

Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के पास इस समय कई बेहतरीन अवसर हैं। वर्तमान में कई सरकारी संस्थानों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। इनमें से SGPGI नर्सिंग ऑफिसर और टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती कर रहा है। इंडियन एयरफाेर्स ग्रुप Y एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती कर रही है। DRDO का हाई एनर्जी ऊर्जा सिस्टम एंड साइंसेज (CHESS) ट्रेनीज के लिए भर्ती निकाली है। इसके अतिरिक्त, Indian Post Payments Bank (IPPB) IT अधिकारियों की भर्ती कर रहा है।

इंडियर एयरफोर्स: ग्रुप Y पद

  • भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप Y के अंतर्गत एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए अप्लीकेशन मांगा है।
  • इस भर्ती के लिए 22 मई 2024 को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
  • कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर 5 जून रात 11 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।
  • भर्ती रैली 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी।
  • पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ व लद्दाख के जिलों के लिए भर्ती की जाएगी।

 

DRDO में रिक्तियां
हैदराबाद में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के Centre for High Energy Systems and Sciences (CHESS) ने ट्रेनीज पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहा है।इन पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों का चयन रिक्वायर्ड स्किल में उनके अंकों के परसेंटेज के आधार पर या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल) के माध्यम से इंटरव्यू से किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

IPPB में IT कार्यकारी के लिए भर्ती 
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। अप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 24 मई है। इच्छुक कैंडिडेट IPPB की आधिकारिक साइट ippbonline.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कार्यकारी (एसोसिएट कंसल्टेंट), कार्यकारी (सलाहकार) और कार्यकारी (वरिष्ठ सलाहकार) के पदों को भरना है। इसके अतिरिक्त IT सपोर्ट में कार्यकारी (एसोसिएट कंसल्टेंट) और कार्यकारी (सलाहकार) सहित 54 पद भरे जाएंगे।

SGPGI में निकली 1683 पदों पर भर्ती
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) ने नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, तकनीशियन, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, तकनीकी सहायक और सेनेटरी इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए अप्लीकेशन मांगे हैं। कुल 1,683 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर 31 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेटों का चयन कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

 


ये भी पढ़ें...
क्या आपका तरबूज खाने के लिए सुरक्षित है? जानने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

click me!