mynation_hindi

Iran-Israel War: आपके घर-परिवार का कोई व्यक्ति फंसा हो तो तुरंत करें इन नंबर्स पर कॉल, मिलेगी तत्काल मदद

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 14, 2024, 02:22 PM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 02:30 PM IST
Iran-Israel War: आपके घर-परिवार का कोई व्यक्ति फंसा हो तो तुरंत करें इन नंबर्स पर कॉल, मिलेगी तत्काल मदद

सार

शनिवार रात ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला कर दिया। जिसके बाद इजराइल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए  महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया और उनसे शांत रहने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली। शनिवार रात ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला कर दिया। जिसके बाद इजराइल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए  महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया और उनसे शांत रहने का आग्रह किया है।

इराक-इजराइल में फंसे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर इज़राइल में सभी भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गयी है। भारतीय दूतावास इजराइल की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। इजरायली अधिकारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। दूतावास ने कहा है कि हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली अधिकारियों से कहा है। इज़राइल में भारतीयों के लिए 24X7 हेल्पलाइन नंबर: +972-547520711, +972-5543278392 और एक Google फॉर्म का लिंक भी साझा किया है। 

 

दोनों देशों की यात्रा करने से भारतीय नागरिकों को रोका गया
भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि  क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इज़राइल की यात्रा न करें। जो लोग वर्तमान में ईरान या इज़राइल में रह रहे हैं, उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश करें। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, है कि भारतीय दूतावास वहां मौजूद हैं। भारतीय नागरिक अपना पंजीकरण वहां कराते रहें।

भारत ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती शत्रुता  चिंताजनक
भारत ने एक बयान जारी कर दोनों पक्षों से कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह किया है। शनिवार को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने कहा था कि उसने इज़राइल पर दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं। हमले पर अपने आधिकारिक बयान में भारत ने कहा कि हम इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं। जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।  हम उभरती स्थितियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।  क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ करीबी संपर्क में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।

ईरान ने इजराइल पर रात में किया अटैक
सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास भवन पर हमले का बदला लेने का वादा करने के बाद ईरान ने शनिवार रात को सैकड़ों ड्रोनों से इज़राइल पर हमला किया। ईरान ने इज़राइल पर 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं। उसके प्रतिनिधियों और सहयोगियों ने भी इज़राइली ठिकानों पर हमले किए। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान में शासन ने 200 से अधिक हत्यारे ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों का एक विशाल झुंड भेजा। जिसे हमने जवाबी कार्रवाई करते हुए नाकाम कर दिया है। इजराइली सेना ने दावा किया है कि 99 प्रतिशत हमलो को रोक दिया गया है। बयान में कहा गया है कि सैनिक सभी मोर्चों पर तैनात हैं, तैयार हैं और इजरायली क्षेत्र की रक्षा करना जारी हैं। 

ये भी पढ़ें...
इज़राइल, जॉर्डन, इराक एवं लेबनान के हवाई क्षेत्र बंद- कितनी उड़ाने हुईं रद्द, कितने के बदले रूट, देखें सूची


 

PREV

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?