mynation_hindi

PM-KISAN: अक्टूबर में इस डेट को आएगी 18वीं किस्त, जानें कैसे और कब मिलेंगे 2,000 रुपये?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 26, 2024, 10:43 AM IST
PM-KISAN: अक्टूबर में इस डेट को आएगी 18वीं किस्त, जानें कैसे और कब मिलेंगे 2,000 रुपये?

सार

PM-KISAN 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी होगी। पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की सहायता किसानों के खातों में भेजी जाती है। जानें स्टेटस कैसे चेक करें, लाभार्थी सूची और आवेदन प्रक्रिया।

PM-KISAN 18वीं किस्त तिथि 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। यह किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी। यह जानकारी PM Kisan वेबसाइट पर दी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2024 में 17वीं किस्त जारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 18 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 17वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। 16वीं किस्त इसी साल फरवरी में जारी की गई थी।
PM-किसान योजना के लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये यानी सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दी जाती है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की घोषणा 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था।

लाभार्थी अपना स्टेटस कैसे करें चेक?

  • 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • 2. अपना स्टेटस जानें' टैब पर क्लिक करें।
  • 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, कैप्चा कोड डालें और ‘डेटा प्राप्त करें’ विकल्प चुनें।
  • 4. आपकी स्थिति दिखाई देगी।

बेनीफिसरी लिस्ट में ऐसे देखें नाम

  • 1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • 2. ‘लाभार्थी लिस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • 3. राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • 4. ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
  • 5. इसके बाद बेनीफिसरी लिस्ट दिखाई देगी।
  • 6. अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर संपर्क करें।

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें अप्लाई? 

  • 1. pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • 2. ‘नया किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें।
  • 3. पीएम-किसान आवेदन पत्र 2024 में आवश्यक जानकारी भरें।
  • 4. इसे सेव कर लें और फ्यूचर के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
  • 5. इस योजना से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

 

ये भी पढ़ें...
अंबानी से बॉलीवुड तक, पीते हैं यहां का दूध, जानें 10 अमेजिंग फैक्ट्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें