PM-KISAN 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी होगी। पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की सहायता किसानों के खातों में भेजी जाती है। जानें स्टेटस कैसे चेक करें, लाभार्थी सूची और आवेदन प्रक्रिया।
PM-KISAN 18वीं किस्त तिथि 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। यह किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी। यह जानकारी PM Kisan वेबसाइट पर दी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2024 में 17वीं किस्त जारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 18 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 17वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। 16वीं किस्त इसी साल फरवरी में जारी की गई थी।
PM-किसान योजना के लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये यानी सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दी जाती है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की घोषणा 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था।
लाभार्थी अपना स्टेटस कैसे करें चेक?
बेनीफिसरी लिस्ट में ऐसे देखें नाम
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?
ये भी पढ़ें...
अंबानी से बॉलीवुड तक, पीते हैं यहां का दूध, जानें 10 अमेजिंग फैक्ट्स