WhatsApp पर इन यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ ये खास डायलर फीचर, जानें कैसे करेगा काम- कौन उठा सकता है लाभ?

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 25, 2024, 5:30 PM IST

WhatsApp Calling Feature Update: सोशल मीडिया का बेहद पापुलर प्लेटफार्म WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर लेकर आया है। WhatsApp ने नए डायलर फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

WhatsApp Calling Feature Update: सोशल मीडिया का बेहद पापुलर प्लेटफार्म WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर लेकर आया है। WhatsApp ने नए डायलर फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर के बाद नया डायलर पैड जोड़ा गया है, जिससे WhatsApp कॉलिंग और भी आसान हो जाएगी। इस नए फीचर से न सिर्फ आप अपने सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को कॉल कर पाएंगे, बल्कि आप उन लोगों को भी कॉल कर पाएंगे जिनका नंबर सेव नहीं है।

कॉलिंग टैब में मिलेगा फ्लोटिंग एक्शन बटन
WhatsApp वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक नया डायलर एंड्रॉयड 2.24.13.17 अपडेट के साथ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। नए स्क्रीनशॉट के मुताबिक कॉलिंग टैब में फ्लोटिंग एक्शन बटन साफ ​​तौर पर देखा जा सकता है। इस टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने डायलर पैड आ जाएगा। इसके बाद आप जिस तरह फोन पर सामान्य कॉल करते हैं, उसी तरह नंबर डायल करके कॉल कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट सेव किए बिना भेज सकेंगे मैसेज
अभी तक अगर आपको WhatsApp पर किसी को कॉल करना है तो आपको एड्रेस बुक में जाना पड़ता है। इसके अलावा आपको किसी खास कॉन्टैक्ट की विंडो में जाने की जरूरत नहीं है। अगर आपको नंबर याद है तो आप तुरंत डायलर में जाकर कॉल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, डायलर स्क्रीन में मैसेज शॉर्टकट भी मिलेगा। इस शॉर्टकट के जरिए यूजर बिना नंबर सेव किए किसी भी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज सकेंगे। WhatsApp पहले से ही कॉलिंग को लेकर कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें कॉलिंग की क्वालिटी को बेहतर बनाना भी शामिल है।

WhatsApp ने भारत में लांच किया Meta AI 
आपको बता दें कि WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने भारत में Meta AI लॉन्च किया है। यह WhatsApp, Facebook और Instagram के लिए AI असिस्टेंट सपोर्ट देगा। Meta AI का इस्तेमाल फीड, चैट और ऐप्स में किया जा सकेगा। इसकी मदद से आप कंटेंट बना सकते हैं और नए टॉपिक पर सुझाव प्राप्त कर सकते हैं। छात्र मेटा एआई द्वारा अपना असाइनमेंट पूरा कर सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
ट्रेन में यात्रा के दौरान TTE मांगे पैसे, तो कहां और कैसे करें कंप्लेन?

click me!