mynation_hindi

पाकिस्तान में 69 प्रतिशत लोगों नहीं पता इंटरनेट

Published : Nov 13, 2018, 03:40 PM IST
पाकिस्तान में 69 प्रतिशत लोगों नहीं पता इंटरनेट

सार

सर्वे में पाकिस्तान के 2,000 परिवारों को शामिल किया गया, जिससे पता चला कि 15-65 आयु वर्ग की आबादी में केवल 30 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट के बारे में जानकारी है। 

नई दिल्ली—भारत से बराबरी का सपना देखने वाले पाकिस्तान में 15 से 65 साल की उम्र में लगभग 69 प्रतिशत लोगों को यह भी नहीं पता है कि इंटरनेट क्या होता है। जहां पूरी दुनिया में इंटरनेट छाया हुआ है, भारत में भी स्मार्ट फोन और इंटरनेट घर-घर तक अपनी पहुंच बना चुका है।

वहीं एक सर्वें में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान के ज्यादातर लोग इससे अनजान हैं। पाकिस्तान की जहां 15 से 65 वर्ष की उम्र के 69 फीसदी लोग नहीं जानते कि आखिर इंटरनेट होता क्या है। इन्फर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी (आईसीटी) के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, थिंक टैंक लिरनेशिया द्वारा किए गए इस सर्वे में पाकिस्तान के 2,000 परिवारों को शामिल किया गया, जिससे पता चला कि 15-65 आयु वर्ग की आबादी में केवल 30 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट के बारे में जानकारी है। 

लिरनेशिया का दावा है कि सैम्पलिंग पद्धति को 15 से 65 आयु वर्ग की 98 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया था। 2017 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच किए गए इस सर्वे से यह बात सामने आई है। 

सर्वें में यह बात भफी सामने आई की पुरुषों के मुकाबले 43 प्रतिशत महिलाएं नहीं जानती कि इंटरनेट क्या होता है। पाकिस्तान में सिर्फ 22 प्रतिशत ही स्मार्टफोन यूज करते हैं और 25 प्रतिशत फीचर फोन यूज करते हैं। बाकी 53 प्रतिशत लोगों के फोन में इंटरनेट नहीं है।

सर्वे की माने तो, "पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की वेबसाइट में 15.2 करोड़ सक्रिय सेल्युलर फोन धारक हैं लेकिन वे एप्स का उपयोग करना नहीं जानते हैं।"

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी