तालिबान जंग जीतने की स्थिति में नहीं है-अशरफ गनी

By Team MyNation  |  First Published Nov 13, 2018, 12:01 PM IST

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि उनके प्रशासन की तालिबान के साथ शांति पर बातचीत करने की मंशा है। हालांकि, तालिबान ने सरकार के साथ सीधी वार्ता में कोई रुचि नहीं दिखाई है क्योंकि वह इस सरकार को अवैध मानता है।

वाशिंगटन—अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका की जनता से कहा कि उनका देश तालिबान के साथ हो रही लड़ाई में नहीं हार रहा है। अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह के बढ़ते हमलों और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में विस्तार के बीच गनी ने यह बात कही। 

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि उनके प्रशासन की तालिबान के साथ शांति पर बातचीत करने की मंशा है। हालांकि, तालिबान ने सरकार के साथ सीधी वार्ता में कोई रुचि नहीं दिखाई है क्योंकि वह इस सरकार को अवैध मानता है।

गनी ने कहा, ‘‘तालिबान जीतने की स्थिति में नहीं है।’’ 

वाशिंगटन के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में ‘स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज’ में श्रोताओं को एक वीडियो संदेश में उन्होंने यह बात कही।

गनी ने कहा कि पिछले चार साल में 28,000 से अधिक अफगान सैनिक मारे गए हैं लेकिन सेना तब तक भूभाग पर फिर से अपना कब्जा जमा पाएगी, जब तक कि उसके पास वायु सेना और कमांडो सैनिक हैं।
 

click me!