एक फुटबॉलर के नाइकी के ब्रांड एंबेसडर बनने पर अमेरिकी जला रहे हैं इस कंपनी के जूते

Published : Sep 09, 2018, 12:10 AM IST
एक फुटबॉलर के नाइकी के ब्रांड एंबेसडर बनने पर अमेरिकी जला रहे हैं इस कंपनी के जूते

सार

स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली मशहूर कंपनी नाइकी को अमेरिका में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग नाइकी के प्रति अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। विरोध इस कदर है कि लोग कंपनी के उत्पादों को जला रहे हैं और उसका वीडियो शेयर किया जा रहा है।

पूरा बवाल खड़ा हुआ है नाइकी द्वारा अमेरिका में नस्लभेद का विरोध करने वाले फुटबॉलर कॉलिन केपरनिक को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की वजह से। कॉलिन अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए फुटबॉल मैच से पहले हो रहे राष्ट्रगान के दौरान घुटनों के बल बैठ गए थे। उनके साथ बाकी कुछ खिलाड़ियों ने भी विरोध स्वरूप ये तरीका अपनाया।

 


2016 में कॉलिन केपरनिक एक टूर्नमेंट के दौरान विरोध में राष्ट्रगान के वक्त खड़े नहीं हुए थे और घुटनों के बल बैठ गए थे। उस वक्त कुछ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया था तो कुछ लोगों ने विरोध किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी उनके व्यवहार को अनुचित बताया था। 

 


कॉलिन केपरनिक के साथ नाइकी के करार के बाद एड का टैगलाइन बेहद कड़ा है। नाइकी ने टैगलाइन लिखा है है, “जिस चीज में आप यकीन करते हैं उस पर आप यकीन बरकरार रखें, भले ही इसके लिए बहुत कुछ त्याग करने की भी जरूरत हो”।


नाइकी के इस ऐड कैंपने को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खराब फैसला करार दिया है। 


जहां नाइकी के इस फैसले का विरोध हो रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसके समर्थन में भी उतरे हैं। लोगों ने नाइकी के इस अभियान को बेहद ही साहसिक कदम बताया है।
 

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी