mynation_hindi

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स ने की गोलीबारी, 3 की मौत, 11 लोग घायल

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:08 AM IST
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स ने की गोलीबारी, 3 की मौत, 11 लोग घायल

सार

अमेरिका के फ्लोरिडा में जैक्सनविले एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में हो रहे ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट में हारने के बाद एक व्यक्ति नेगुस्से में आ कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए।

अमेरिका के फ्लोरिडा में जैक्सनविले एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में हो रहे ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट में हारने के बाद एक व्यक्ति नेगुस्से में आ कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए। बता दें मरने वाले तीन लोगों में खुद हमलावर भी शामिल है, दरअसल हमलावर ने लोगों पर फायरिंग करने के बाद खुद को भी गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया, "हमलावर की पहचान 24 साल के डेविड कैट्ज के तौर पर हुई है। घटनास्थल से उसकी बॉडी मिली है। डेविड बाल्टीमोर का रहने वाला था।" यह घटना उस वक्त हुई जब एक टूर्नामेंट के लिए आखिरी राउंड चल रहा था।
टूर्नामेंट में मौजूद एक 19 साल के लड़के ने बताया कि, 'मेरे अंगूठे में गोली लगी मैं बाल-बाल बच गया।'
 

PREV

Latest Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी
चीन के कर्ज में डूबा है मालदीव, कुछ सालों के बाद पाकिस्तान का होगा ऐसा ही हाल