अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स ने की गोलीबारी, 3 की मौत, 11 लोग घायल

By Neha DograFirst Published Aug 27, 2018, 9:45 AM IST
Highlights

अमेरिका के फ्लोरिडा में जैक्सनविले एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में हो रहे ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट में हारने के बाद एक व्यक्ति नेगुस्से में आ कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए।

अमेरिका के फ्लोरिडा में जैक्सनविले एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में हो रहे ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट में हारने के बाद एक व्यक्ति नेगुस्से में आ कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए। बता दें मरने वाले तीन लोगों में खुद हमलावर भी शामिल है, दरअसल हमलावर ने लोगों पर फायरिंग करने के बाद खुद को भी गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Florida: Visuals from the Jacksonville riverfront mall where a mass shooting took place two hours ago. One suspect died at the spot. Authorities have cleared the scene, no additional suspects. pic.twitter.com/fDQt2FaIVf

— ANI (@ANI)

पुलिस ने बताया, "हमलावर की पहचान 24 साल के डेविड कैट्ज के तौर पर हुई है। घटनास्थल से उसकी बॉडी मिली है। डेविड बाल्टीमोर का रहने वाला था।" यह घटना उस वक्त हुई जब एक टूर्नामेंट के लिए आखिरी राउंड चल रहा था।
टूर्नामेंट में मौजूद एक 19 साल के लड़के ने बताया कि, 'मेरे अंगूठे में गोली लगी मैं बाल-बाल बच गया।'
 

3 dead including gunman in Florida shooting, suspect believed to be 24-year-old Baltimore man: The Associated Press pic.twitter.com/9pJ36KeuNR

— ANI (@ANI)
click me!