यहूदी प्रार्थनास्थल में गोलीबारी के बाद एकजुटता प्रदर्शन में शामिल हुईं मर्केल

Published : Oct 10, 2019, 05:08 PM IST
यहूदी प्रार्थनास्थल में गोलीबारी के बाद एकजुटता प्रदर्शन में शामिल हुईं मर्केल

सार

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शांति प्रदर्शन के लिए बर्लिन के मुख्य प्रार्थनास्थल पर बुधवार देर रात जुटे लोगों के साथ शामिल हुईं और हाले में घातक बंदूक हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए “यहूदी विरोधी विचारों का खंडन” किया।

बर्लिन. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शांति प्रदर्शन के लिए बर्लिन के मुख्य प्रार्थनास्थल पर बुधवार देर रात जुटे लोगों के साथ शामिल हुईं और हाले में घातक बंदूक हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए “यहूदी विरोधी विचारों का खंडन” किया।

यहूदियों के पवित्र दिन योम किप्पर के मौके पर हुई हिंसा पर सांत्वना प्रकट करते हुए मर्केल ने कहा, “दुर्भाग्य से आज आपके पवित्र दिन, आपको कुछ खौफनाक देखना पड़ा। दो लोगों की मौत हो गई और जर्मनी में यहूदियों पर हमला हुआ।”

उन्होंने कहा, “मेरा और हम सभी नेताओं का लक्ष्य है कि आप सुरक्षित रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए हम सबकुछ करें। और आज का दिन दिखाता है कि यह पर्याप्त नहीं है और हमें और ज्यादा करना होगा।”

जर्मनी के हाले शहर में बुधवार को हुए यहूदी विरोधी हमले में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है)
 

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी