कराची के रेड जोन में आने वाले इस इलाके में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे ये धमाका हुआ। धमाके के बाद से ही फायरिंग भी हो रही है। फायरिंग दोनों ही तरफ से हो रही है। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों के जख्मी होने की खबर है।
कराची--पाकिस्तान के कराची में स्थित चीनी काउंसलेट के बाहर आज सुबह एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमलावरों ने चीनी काउंसलेट के बाहर फायरिंग करने के साथ बम धमाका किया। इस मुठभेड़ में पाकिस्तान पुलिस के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि एक हमलावर को भी मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी के पास से सुसाइड जैकेट और हथियार बरामद हुए हैं।
कराची के रेड जोन में आने वाले इस इलाके में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे ये धमाका हुआ। धमाके के बाद से ही फायरिंग भी हो रही है। फायरिंग दोनों ही तरफ से हो रही है। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों के जख्मी होने की खबर है।
Three terrorists, two policemen killed in firing near Chinese Consulate in Karachi's Clifton area: Geo News (deferred visuals) pic.twitter.com/IluLn1Uksk
— ANI (@ANI)इस हमले में चीनी काउंसलेट के अंदर मौजूद सभी अधिकारी सुरक्षित हैं, घायल हुए पुलिसवालों को अस्पताल ले जाया गया है।
कराची में जिस जगह पर यह हमला हुआ है वहा पर कई देशों के दफ्तर मौजूद हैं। ये धमाका कराची के क्लिफ्टॉन इलाके में हुआ है। इस इलाके को कराची पुलिस और पाक रेंजर्स ने घेर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां पर कई धमाके हुए हैं, लगातार धमाकों की आवाज आ रही है।
इसके अलावा जहां हमला हुआ है उसके पास ही भारत के नंबर वन दुश्मन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है। दाऊद का घर क्लिफ्टन इलाके में बताया जाता है और उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर चीनी काउंसलेट है।
चीनी काउंसलेट कराची के क्लिफ्टन इलाके में ब्लॉक 4 के प्लॉट नंबर 20 पर स्थित है। वहीं भारत के पास दाऊद का फिलहाल जो पता मौजूद है वह इसी के पास है। दाऊद इब्राहिम का पता है, ''डी 13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम-5, क्लिफ्टन कराची''. जो कि चीनी काउंसलेट से कुछ ही मीटर की दूरी पर है।
फायरिंग-धमाके के बाद से ही इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि 3 से 4 की संख्या में हमलावर क्लिफ्टॉन इलाके के ब्लॉक 4 में स्थित चीनी काउंसलेट में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों ने उनपर फायरिंग की।