157 लोगों को नैरोबी ले जा रहा इथोपियाई एयरलाइंस का विमान क्रैश

By Team MyNationFirst Published Mar 10, 2019, 3:56 PM IST
Highlights

छह भारतीयों की भी मौत। अदीस अबाबा से नैरोबी जा रहा विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 8.38 बजे बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ और छह मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया।

इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अदीस अबाबा से नैरोबी आ रहा था। इस विमान में 149 सवारियां और चालक दल के आठ सदस्य मौजूद थे। इथोपिया के प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। 

AFP news agency: Boeing 737 from Addis to Nairobi crashes, deaths reported.

— ANI (@ANI)

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि अदीस अबाबा से नैरोबी जाने वाली उड़ान संख्या ईटी 302 आज दुर्घटना की शिकार हो गई।’ बयान में कहा गया, ‘विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे।’ इथोपियन एयरलाइंस की क्रैश हुई फ्लाइट में एक भारतीय परिवार के 6 सदस्यों की भी मौत हो गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मृतकों में एक यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग भी हैं। सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार के सदस्य के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, मैंने श्री वैद्य के बेटे से टोरंटो में आज फोन पर बात की। मैं यह जानकर बहुत दुखी हूं कि आपने अपने परिवार के 6 सदस्यों को विमान हादसे में खो दिया। मैंने इथोपिया और केन्या में भारतीय दूतावास से बात की है और आपसे संपर्क कर आपकी हर संभव सहायता का निर्देश दिया है।

I have spoken to son of Mr Vaidya in Toronto. I am shocked you hv lost 6 members of your family in air crash. My heartfelt condolences. I hv asked to reach u immediately. They will provide help and assistance in respect of all your family members. https://t.co/4iUGgEC7j5

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj)

विदेश मंत्री इथोपिया दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर साझा किए। इथोपिया में भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कई संपर्क नंबर जारी किए। इथोपिया के भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'भारतीय दूतावास में 10 मार्च 2019 को क्रैश हुए फ्लाइट ET 302 में सवार यात्रियों के परिवार आदिदस अदाबा में संपर्क कर सकते हैं। वी सुरेश सेकेंड सेक्रेटरी (काउंसलर) मोबाइल +251 911506852, मोहन लाल मोबाइल +251 911506851 से भी संपर्क किया जा सकता है।' 

एयर लाइन ने कहा, ‘राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे है।’ यह विमान स्थानीय समयानुसार तड़के आठ बजकर 38 मिनट पर बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ और छह मिनट बाद ही इसका ‘संपर्क टूट’ गया। प्रधानमंत्री आबी अहमद के कार्यालय ने ट्वीट करके कहा, ‘आज सुबह अपनी नियमित उड़ान पर इथोपियाई एयरलाइंस बोइंग 737 से कीनिया के नैरोबी जा रहे लोगों के परिजन को उनके प्रियजन को खोने के प्रति वह गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।’
 

click me!