अमेरिका को दहलाने वाले आतंकी की बेटी से ओसामा के बेटे ने रचाई शादी

By Team Mynation  |  First Published Aug 7, 2018, 10:33 AM IST

ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद उसके अहाते से एक खत बरामद किया गया जिससे पता चलता है कि वो हमजा को अल कायदा की कमान संभालने के लिए ट्रेनिंग दे रहा था। हमजा ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरियाह सबर का बेटा है।

आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका में घातक 9/11 आतंकी हमला करने वाले विमान के अपहरणकर्ताओं के अगुवा रहे मोहम्मद अत्ता की बेटी से शादी की है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आयी है। 
कभी दुनिया का नंबर एक आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन को सात साल पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना के कमांडों ने एक आपरेशन के दौरान मार गिराया था।

अमेरिकी नौसेना के सील कमांडों ने मई 2011 में ओसामा के एबटाबाद स्थित परिसर में घुसी और उसे मार गिराया। ओसामा वहां अपनी तीन पत्नियों के साथ रहता था। अमेरिकी हमले में हमजा का भाई खालिद भी मारा गया था। इस हमले में ओसामा बिन लादेन एक बेटा खालिद  भी मारा गया था, जबकि उसका तीसरा बेटा 2009 में अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया था। 

ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद उसके अहाते एक खत बरामद किया गया जिससे पता चलता है कि वो हमजा को अल कायदा की कमान संभालने के लिए ट्रेनिंग दे रहा था। हमजा ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरियाह सबर का बेटा है। 
ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने ओसामा के परिवार के हवाले से खबर दी है कि मारे गये अलकायदा सरगना के परिवार वालों ने हमजा की अत्ता की बेटी से शादी की है। हजमा बिन लादेन के इस समय अफगानिस्तान में होने की खबर है।  

9/11 की घटना को अंजाम देने वाला मोहम्मद अत्ता मिश्र का मिस्र का नागरिक और अमेरिकी एयरलायंस फ्लाइट 11 का पायलट था। उसने सबसे पहले विमान अगवा किया और वल्र्ड ट्रेड सेंटर के नार्थ टावर को निशाना बनाया था। 
इस घटना में विमान में सवार 92 लोग सहित करीब 1,600 लोग मारे गये थे। ओसामा के सौतेले भाई अहमद और हसन अल अत्तास के हवाले से खबर दी गयी है कि हमजा अलकायदा में एक वरिष्ठ पद पर है और उसका लक्ष्य अपने पिता की मौत का बदला लेना रहा है।

click me!