अमेरिका के चार राज्यों माइकल तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान की वजह से 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। अब तक मिली जानकारी के मुताबित तूफान की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गई है।
वॉशिंगटन- अमेरिका के चार प्रांतों में ‘माइकल’ तूफान की चपेट में आने से कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। मंगलवार को नए स्थानीय अनुमान में यह जानकारी दी गई।
शेरिफ टॉमी फोर्ड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि फ्लोरिडा के बे काउंटी में 12 शव बरामद किए गए जिससे प्रांत में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई।
‘चौथी श्रेणी’ के इस तूफान ने जब फ्लोरिडा में मेक्सिको की खाड़ी के पास दस्तक दी तो 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।
इस तूफान की चपेट में आने से जॉर्जिया में एक, उत्तरी कैरोलिना में तीन और वर्जीनिया में छह लोग मारे गए।
‘माइकल’ तूफान ने फ्लोरिडा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ज्यादा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान अभी जारी है।