इराक में इस्लामिक स्टेट के मास्टरमाइंड समेत 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया, इरान का दावा

By PTI BhashaFirst Published Oct 17, 2018, 12:10 PM IST
Highlights

इरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने यह दावा किया है कि आईएस के मास्टरमाइंड अबू जाही के अलावा 4 अन्य आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पिछले महीने आईएस द्वारा दक्षिण-पश्चिम ईरान के अहवाज शहर के एक सैन्य परेड पर हुए हमले में 24 लोगों की मौत हो गयी थी। 

तेहरान- इराक में मंगलवार को इस्लामिक स्टेट का मास्टरमाइंड अबू जाही ‘‘चार अन्य आतंकवादियों’’ के साथ मारा गया। जाही पिछले महीने दक्षिणी ईरान के अहवाज में हुए एक घातक हमले में संलिप्त बताया जा रहा था। ईरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।


बयान में कहा गया कि इराक के दियालाह प्रांत में आज सुबह प्रतिरोधक बलों के रेकी और औचक अभियान के दौरान पांचों आतंकवादियों को मार गिराया गया।


बयान में कहा गया कि ‘‘प्रतिरोध" शब्द का इस्तेमाल इराक और सीरिया में ईरान के समर्थन से मिलिशिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान के लिए किया जाता है, जिनको रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने प्रशिक्षित किया है। अबु जाही अहवाज में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था।


पिछले महीने दक्षिण-पश्चिम ईरान के अहवाज शहर के एक सैन्य परेड पर हुए हमले में 24 लोगों की मौत हो गयी थी। 


हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों और खुद को अहवाज नेशनल रेसिस्टेंस नामक संगठन बताने वाले एक अन्य समूह ने ली थी।


ईरान ने एक अक्टूबर को कहा था कि सीरिया में जिहादियों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया।

(खबर में लगी चित्र प्रतीकात्मक है)

click me!