ब्रिटेन में कपल्स रह सकेंगे लिव इन में, पहले समलैंगिक जोड़ों को ही थी अनुमति

Published : Oct 03, 2018, 09:42 AM IST
ब्रिटेन में कपल्स रह सकेंगे लिव इन में, पहले समलैंगिक जोड़ों को ही थी अनुमति

सार

ब्रिटिश सरकार कानून में बदलाव करने के लिए तैयार है। सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि कानून में बदलाव कर सभी जोड़ों के लिए ब्रिटेन में कानूनी तौर पर लिव-इन संबंधों में रहने की अनुमति दी जाएगी।

लंदन— मौजूदा कानून के तहत ब्रिटेन में सिर्फ समलैंगिक जोड़ों को लिव-इन संबंधों में रहने की अनुमति है।

प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बर्मिंघम में चल रहे कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन के दौरान एक बयान में कहा कि वह महिला और पुरूष जोड़ियों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करेंगी।

उन्होंने कहा, कानून में बदलाव होने से ऐसे पुरूष-महिला जोड़ों को लाभ मिलेगा जो एक दूसरे के प्रति समर्पण तो करना चाहते हैं लेकिन विवाह के बंधन में नहीं बंधना चाहते।

इस कदम के जरिए ऐसे जोड़ों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी जबकि उनके परिवारों को कर तथा उत्तराधिकार के मामले में आसानी होगी।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की अदालत ने भी ऐसे जोड़ों के लिव-इन संबंध को कानूनी दर्जा देने के पक्ष में फैसला दिया है।

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी