यूएन में बलूच और सिंधी नेताओं ने उठाई आवाज, चीन के साथ मिलकर अत्याचार कर रहा है पाकिस्तान

By Team Mynation  |  First Published Sep 19, 2018, 10:41 AM IST

संयुक्त राष्ट्र के मंच पर सिंधी और बलूच कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की बर्बरता की शिकायत की है। बलूच नेताओं का आरोप है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान और सिंध में मानवाधिकारों को हनन कर रहा है, इसमें चीनी सेना भी शामिल है। साथ ही उनका आरोप है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन कर चीन को दे रहा है।

वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस के नेता हयातुल्लाह भुटो ने यूएन में कहा है कि, “सिंधी कार्यकर्ताओं की आवाज को पाकिस्तान दबा रहा है। अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले सिंधी नेताओं का अपहरण कर लिया जाता है। जून 2018 से लेकर अब तक 25 से अधिक लोगों का अपहरण हो चुका है। इस तरह हर महीने करीब 10 लोगों को अगवा कर लिया जाता है”।

Enforced disappearances of Sindhi political&human rights activists continue unabated.Since June'18, 25 more Sindhi persons have been abducted, that's 10 persons per month. Since Feb'17 more than 200 cases have been reported: Hidayatullah Bhutto,World Sindhi Congress at UN pic.twitter.com/3tv8w5q2qs

— ANI (@ANI)


संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद के 39वें सत्र में हयातुल्लाह भुटों ने आरोप लगाया कि, “सिंधी लोगों के साथ न्याय नाम की कोई बात नहीं है। पाकिस्तान सिंधियों द्वारा आवाज उठाने पर उनका सशस्त्र दमन कर रहा है”। 

 

Pakistan agencies are using enforced disappearances as a tool to silence every voice and struggle of Sindhi people. The judicial system has provided no remedy and the perpetrators continue with impunity: Hidayatullah Bhutto,World Sindhi Congress at UN pic.twitter.com/GxcQMEk0bu

— ANI (@ANI)


चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरीडोर पर निशाना साधते हुए हयातुल्लाह भुटो ने कहा है कि “बिना स्थानीय सिंधी जनता और पर्यावरण की परवाह किए पाकिस्तान अधांधुंध निर्माण में लगा हुआ है”।

Additionally, the state is aggressively pursuing construction of mega projects CPEC & dams on river Indus without any consideration of rights of indigenous Sindhi people and the environment: Hidayatullah Bhutto,World Sindhi Congress at UN pic.twitter.com/HIZKs7LC3V

— ANI (@ANI)


वहीं, बलूच कार्यकर्ता मामा कादरी ने कहा है कि “बलूचिस्तान में महिलाओं व बच्‍चों को अगवा कर मार दिया जाता है और उनके अंग तक बेच दिए जाते हैं। उन्‍होंने बलूच नागरिकों पर जुल्‍म ढाने में पाकिस्‍तान और चीनी सैनिकों के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया और कहा कि जब से क्षेत्र में चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरीडोर (CPEC) शुरू हुआ है तब से यहां के लोगों पर जुल्मों सितम और बढ़ गया है”।

Pakistan is exploiting resources from Balochistan & also sharing them with China. Our demand to the United Nations is that as per its charter, it should put pressure on Pakistan to stop human rights violations in Balochistan: Baloch activist Mama Qadeer in Geneva pic.twitter.com/euUidnULr0

— ANI (@ANI)


मामा कादरी ने कहा कि “पाकिस्‍तान पूरी तरह बलूचिस्‍तान के संसाधनों पर निर्भर है। वह यहां के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर चीन को दे रहा है और इसके खिलाफ कोई बोलता है तो उस अत्याचार किया जाता है”।  

People in Balochistan are being targeted for opposing CPEC (China Pakistan Economic Corridor) & China. They're demanding Pakistan to leave Balochistan, for which Pak isn't ready. It's because Pak’s survival depends on Balochistan’s resources: Baloch activist Mama Qadeer in Geneva pic.twitter.com/TtU84zFxwX

— ANI (@ANI)
click me!