पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने किया पैसा देने से इनकार

By Neha DograFirst Published Sep 2, 2018, 11:22 AM IST
Highlights

अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार के लिए आर्थिक मदद पर लगाई रोक, 30 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 2100 करोड़ रुपये की मदद रद्द कर दी गई है।
 

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच इन दिनों मामला काफी गर्माया हुआ है और इसकी बजह है बढ़ता हुआ आतंकवाद। इस मुद्दे पर बीते दिनों ही दोनों देशों की बातचीत के दौरान तकरार देखने को मिली थी। जिसके बाद अब ट्रंप सरकार ने पाकिस्‍तान की आर्थिक मदद रोकने का फैसला किया है।

ट्रंप के इस फैसले से हाल ही में सत्ता में आए इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका 300 मिलियन डॉलर राशि की सहायता करने वाला था। लेकिन बढ़ते हुए आतंकियों कि वजह से ट्रंप ने यह मदद करने से रद्द कर दी।

अमेरिकी सेना की ओर से बताया गया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 2100 करोड़ रुपये की मदद की जानी थी।  

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोनी फॉकनर ने कहा है कि, “अमेरिक रक्षा विभाग अब इस रकम का उपयोग प्राथमिकताओं के आधार पर तय करेगा। मदद रोकने के फैसले के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अगर आतंकी समूहों को लेकर पाकिस्तान अपना रवैया बदलता है तो उसे फिर से मदद मिल सकती है”।    

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका ने पाकिस्तान को मदद करने से इंकार कर दिया हो। इससे पहले इसी साल अमेरिका ने पाकिस्तान को 50 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद करने से मना कर दिया था।

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने नए साल के पहले दिन किए एक ट्वीट में पाकिस्तान पर झूठ बोलने और आतंकी समूहों को पनाह देने के आरोप लगाए थे। साथ ही ट्रप ने कहा था कि अमेरिका से अरबों डॉलर की मदद लेने के बावजूद पाकिस्तान आतंकियों को पाल रहा है। 
 

click me!