पाकिस्तान की वायुसेना लद्दाख में लड़ाकू विमान तैनात कर रही है

By Team MyNationFirst Published Aug 12, 2019, 9:50 PM IST
Highlights

भारतीय संसद द्वारा जम्मू कश्मीर के विभाजन और धारा 370 खत्म कर देने के बाद से पाकिस्तान लगातार बेचैन है। उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि इस मसले पर कैसे प्रतिक्रिया दें। लेकिन उसने अपनी खराब आर्थिक हालात के बावजूद जंग की तैयारी शुरु कर दी है। 
 

नई दिल्ली: समाचार एजेन्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने लद्दाख सीमा के पास जंग की तैयारियां शुरु कर दी हैं। उसने अपने लड़ाकू जेट विमान तैनात कर दिए हैं। यह लड़ाकू विमान भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पास पाकिस्तानी स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए गए हैं। 

यह खबर मिलने के बाद सेना और खुफिया विभाग हाई अलर्ट पर है। न्यूज एजेंसी एएनआइ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'पाकिस्तान वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानों को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है। 

यह खबर मिलने के बाद सरकारी एजेन्सियां सीमा पर पाकिस्तानियों के आवागमन पर पूरी रह नजर रखे हुए हैं। 

दरअसल खुफिया सूत्रों को शक है कि पाकिस्तान स्कर्दू हवाई अड्डे पर चीन से मिले जेएफ-17 जेट लड़ाकू विमान तैनात कर सकता है। जिसके लिए सी-130 परिवहन विमानों के जरिए उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं। 

स्कर्दू पाकिस्तान वायु सेना का एक फॉरवर्ड बेस है, जिसका उपयोग वह भारत के खिलाफ अभियानों को पीछे से सपोर्ट करने के लिए करता है। भारतीय वायुसेना और थलसेना के साथ भारतीय खुफिया एजेंसियां स्कर्दू में ​​पाकिस्तानी वायु सेना की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं क्योंकि ऊंचाई पर होने के कारण वहां की पूरी गतिविधि भारत की निगाह में है। 

ऐसी भी खबर है कि इस इलाके में पाकिस्तान अपनी वायुसेना और आर्मी का एक युद्धाभ्यास की योजना बना रहा है, इसी दौरान वह अपने लड़ाकू विमानों को इस फॉर्वर्ड बेस पर तैनात करने की तैयारी कर रहा है। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहित वहां के राजनेता लगातार भारत को जंग की धमकी दे रहे हैं। जम्मू के पास लगे इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के कई भारी वाहन देखे गए और इसके बाद स्कर्दू में लड़ाकू विमानों की तैनाती की खबर आ रही है। जिसे देखकर लगता है कि पाकिस्तान किसी बड़ी शरारत की फिराक में लगा हुआ है। 

click me!