mynation_hindi

रूस में विमान में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत

Published : May 06, 2019, 11:44 AM ISTUpdated : May 06, 2019, 11:56 AM IST
रूस में विमान में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत

सार

सोशल मीडिया पर उपलब्ध इस हादसे की फुटेज में एरोफ्लोट का सुखोई सुपरजेट 100 विमान शेरेमेत्येवो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरता हुआ और आग की लपटों से घिरा हुआ दिख रहा है।

रूस: मॉस्को के हवाई अड्डे पर रविवार को आपात स्थिति में यात्रियों से भरा विमान उतारा गया। जिसके तुरंत बाद ही बाद ही विमान में भीषण आग लग गई। इस हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि हादसे में दो बच्चों समेत 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है। 

सोशल मीडिया पर उपलब्ध फुटेज में एरोफ्लोट का सुखोई सुपरजेट 100 विमान शेरेमेत्येवो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरता हुआ और आग की लपटों से घिरा हुआ दिख रहा है। यात्री विमान से निकलने और दूर भागने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।

जांच समिति ने बताया कि, विमान में चालक दल के सदस्यों सहित विमान में 78 लोग सवार थे। विमान रूस के पश्चिमोत्तर शहर मुर्मन्स्क के लिए उड़ान भर रहा था।

मॉस्को के स्वास्थ्य मंत्री ने दिन में बताया कि जांचकर्ताओं से मिली सूचना के अनुसार 37 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। 

घायलों में से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से किसी की हालत बहुत गंभीर नहीं है।

जांचककर्ता हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने बताया कि ब्लादिमिर पुतिन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने एक विशेष समिति को हादसे की जांच करने का आदेश दिया है।

PREV

Latest Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी
चीन के कर्ज में डूबा है मालदीव, कुछ सालों के बाद पाकिस्तान का होगा ऐसा ही हाल