पीएम मोदी से नफरत में इस ब्रिटिश पाकिस्तानी ने पार की सभ्यता की हदें

By Team MyNationFirst Published Aug 27, 2019, 6:08 PM IST
Highlights

पाकिस्तानी चाहे विदेश में ही क्यों न बसे हों, उनकी मानसिकता वैसी ही निम्न स्तर की होती है। यह बात साबित होती है एक ब्रिटिश सांसद के बयान से। जो है तो ब्रिटेन के उच्च सदन(हाउस ऑफ लॉर्ड्स) का सदस्य, लेकिन उसके बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान की ही पैदाइश है। इस मुस्लिम सांसद ने पीएम मोदी के मृत्यु की कामना करते हुए ट्विट किया है। इस आदमी पर दो बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। 
 

नई दिल्ली: पाकिस्तान में पैदा हुए ब्रिटेन के मुस्लिम सांसद नजीर अहमद ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उसने पिछले कुछ दिनों में मारे गए बीजेपी के दिवंगत नेताओं का जिक्र करते हुए विवादास्पद ट्विट किया। 
नजीर ने लिखा कि 'विपक्ष के बीजेपी पर जादू, टोना, तंत्र-मंत्र के दावे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्‍तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की पिछले एक साल के अंदर मौत हो गई। अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है।' 


नजीर अहमद के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा भड़कना स्वाभाविक था। केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 


ऐसा नहीं है कि नजीर अहमद की घटिया सोच का राज पहली बार खुला है। इस बार तो उसने मात्र बयान ही दिया है। लेकिन इसके पहले उसपर बच्चों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कूटनीतिक कौशल से पाकिस्तान को अपने बुरे कामों का फल साक्षात् मिलने लगा है। जिससे दुनिया भर में बसे पाकिस्तानी छटपटा रहे हैं। ऐसे हालातों में उनके पास पीएम मोदी को बद्दुआ देने के सिवा और कोई चारा नहीं बचता। 

नजीर अहमद ने भी अपनी खीज निकालने के लिए कुछ ऐसा ही रास्ता अपनाया है। 

click me!