विश्व कप क्रिकेट में इंग्लैण्ड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब उसका मुकाबला न्यूजीलैण्ड से होना है।
लंदन. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि उनकी टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाकर विश्व कप खिताब जीतना चाहती है।
इयोन मोर्गन ने जीत के बाद कहा है, मैं बहुत खुश हूं।हम फैन्स का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने मैच के दौरान इतना सपोर्ट किया। हमने जिस आत्मविश्वास के साथ टीम इंडिया को हराया वैसा ही आत्मविश्वास लेकर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरे।
मैं छह साल का था तब फाइनल में पहुंची थी टीम: मॉर्गन
इयोन मॉर्गन ने कहा- ''पिछले विश्व कप फाइनल में जब टीम पहुंची थी तो मैं छह साल का था। मुझे इतना याद नहीं, हमने इसकी हाइलाइट ही देखी थी। रविवार को हमारे पास मौका है, बहुत बड़ा मौका। 2015 के बाद हमारी टीम ने शानदार सुधार किया है। ड्रेसिंग रूम में हर किसी को इसका श्रेय जाता है। हम इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।''
क्या बोले आस्ट्रेलियाई कप्तान
इंग्लैंड के कप्तान ने वोक्स, जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर की तारीफों के पुल बांधे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, ' पूरी तरह से पछाड़ दिया। जिस तरह से उन्होंने 14 तीन विकेट गिरा दिये, उसी से मैच का रुख तय हो गया था। इंग्लैंड ने अच्छी लेंथ में गेंदबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई जगह
एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड 8 विकेट से हराया। इंग्लैंड का अब 14 जुलाई को फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। वहीं 1992 में पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।
Last Updated Jul 12, 2019, 6:55 PM IST