प्रयागराज. क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार उत्तर प्रदेश वासियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है।  इसीके साथ पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को मैच से पहले प्रयागराज में देखने को मिला। यहां क्रिकेट प्रेमियों के अलावा अन्य लोग भी भारत की जीत की प्रार्थना की। जहां हिन्दू समाज के लोगों ने संगम के तट पर भारत की जीत के लिए यज्ञ किया, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर जीत के लिए दुआएं मांगीं।

प्रशंसकों ने कहा कि, वह विराट कोहली की टीम को एक बार फिर विश्व विजेता बनते देखना चाहते हैं। इसके लिए सेमीफाइनल में जीत जरूरी है। जगह-जगह यज्ञ, हवन, पूजा-पाठ कराया जा रहा है। आज का मैच देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए भगवान से प्रार्थना कर भारत के लिए जीत की मनोकामना मांगी है।

मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने सामने
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर चौथी बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में फाइनल खेलना चाहेगी। 

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला हारने वाली कीवी टीम के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया ने उसके खिलाफ पिछले 4 सालों में 69% वनडे जीते। दोनों टीमों के बीच 2015 वर्ल्ड कप के बाद से 13 मैच हुए। इनमें टीम इंडिया 9 में जीती। न्यूजीलैंड को 4 में ही सफलता मिली। 

मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1975 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच दो और वनडे खेले गए। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ही सफल रही। 1999 में नॉटिंघम में भारत 5 विकेट और 1979 में लीड्स के हेडिंग्ले में 8 विकेट से हारा था।