विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैण्ड ने भारत को 19 रन से मात दे दी है। इस मैच में न्यूजीलैण्ड के गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैनचेस्टर: विश्व कप क्रिकेट में भारत की उम्मीदें टूट गई हैं। न्यूजीलैण्ड ने भारत को 19 रनों से मात दे दी है। इस मैच में शुरु से ही भारत पर दबाव दिख रहा था। भारतीय टीम के सभी स्टार बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में ही निपट गए।
न्यूजीलैण्ड की तरफ से उसके गेंदबाज एम हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि सैंटनर और बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।
इस मैच में न्यूजीलैण्ड की टीम भारत पर शुरु से ही हावी दिख रही थी। शुरुआत के तीन ओवरों में ही लोकेश राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली मात्र 1-1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद ऋषभ पंत आए जिन्होंने 56 गेंदों में 32 रन बनाए। जबकि दिनेश कार्तिक ने 25 गेंदों में 6 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 62 गेंदों पर 32 रन बनाए। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 72 गेंद खेलकर 50 रन बनाए। हालांकि इसके बाद आए रविन्द्र जडेजा ने 59 गेंदो पर 77 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन पवेलियन लौटते ही भुवनेश्वर कुमार जीरो, युवजेन्द्र चहल 5 रन बनाकर चलते बने।
न्यूजीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेटों के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत को 240 रन बनाने थे। लेकिन टीम इंडिया 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई।
Last Updated Jul 10, 2019, 7:51 PM IST