नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। आज विश्व कप का सेमी फाइनल मुकाबला है। रोहित शर्मा से पूरे देश उम्मीदें बंधी हुई हैं। रोहित भी अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर बार पूरी कोशिश करते हैं। आज अगर रोहित के बल्ले का जादू चलता है तो वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के दो और रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। 

विश्व कप में रोहित शर्मा ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अब तक खेले गए भारत के आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाये हैं। इसके साथ ही अब रोहित शर्मा को किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिये केवल 27 रन की जरूरत है। 

दरअसल तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गये विश्व कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाये थे और तब से एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर ही दर्ज है। उस वक्त तेंदुलकर ने अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया था। 

क्योंकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996 में भारत में खेले गये विश्व कप में सात मैचों में 523 रन बनाये थे। 

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गये विश्व कप में तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे, लेकिन वह 659 रन ही बना पाए और सचिन का रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया। 

फिलहाल सचिन के बाद मैथ्यू हेडन ही वह किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन आज शायद रोहित शर्मा इन दोनों को पीछे छोड़ दें।