विश्व कप क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे में चला गया है। आज मैच वहीं से शुरु होगा जहां मंगलवार को खत्म हुआ था। बारिश की बाधा के कारण डकवर्थ लुइस नियम का प्रयोग होता है तो भारत फायदे में रहेगा। लेकिन अगर बारिश की चलते मैच पूरी तरह धुल जाता है तो भी प्वाइंट्स के आधार पर भारत का फाइनल में पहुंचना तय है।
मैनचेस्टर: विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में अगर आज मौसम ठीक रहा तो न्यू जीलैंड मंगलवार के स्कोर के आगे से खेलना शुरू करेगा। अगर मैच पूरे 50 ओवर का भी होता है तो भारत की स्थिति मजबूत है क्योंकि मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है।
क्या होगा अगर बारिश की वजह से नहीं हो पाया मैच?
आज अगर ज्यादा बारिश होती है और आज खेल पाना संभव नहीं हो पाता है तो लीग मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शन के हिसाब से फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला किया जाएगा। ये हालात भारत के लिए अनुकूल हैं। क्योंकि लीग स्टेज में भारत के 15 प्वाइंट हैं जबकि न्यू जीलैंड के पास महज 11 प्वाइंट हैं। अगर बारिश की वजह से आज मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। जिसके बाद भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
डकवर्थ लुइस नियमों के आधार पर भी भारत को फायदा
अगर बारिश देर तक होती रहे और डकवर्थ लुइस नियमों के आधार पर ओवर कम कर दिए जाते हैं तो भी भारत को फायदा होगा। टीम इंडिया को अगर को 20 ओवर खेलना हो तो उसे 148 रन का संशोधित लक्ष्य मिलेगा। अगर 25 ओवर तक का मैच हो तो टीम इंडिया को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। 30 ओवर तक खेल हुए तो लक्ष्य 192 रनों का होगा। अगर टीम इंडिया को 35 ओवरों तक बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसे जीत के लिए 209 रन बनाने होंगे। 40 ओवरों के खेल में टीम इंडिया को 223 और 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे।
विश्व कप क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन और उसके खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए इस तरह का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं है।
फिलहाल कुछ इस तरह की है स्थिति
फिलहाल सेमीफाइनल का इंडिया न्यूजीलैण्ड मैच बारिश के कारण रिजर्व डे में चला गया है। अभी तक के हालात के मुताबिक मैच वहीं से शुरू होगा, जहां मंगलवार को बारिश की वजह से रुका था। यानी टीम इंडिया की तरफ से 47वां ओवर भुवनेश्वर कुमार पूरा करेंगे। क्रीज पर रॉस टेलर और टॉम लेथम मौजूद रहेंगे।
क्योंकि मंगलवार को जब बारिश की वजह से खेल रुका था तब भुवनेश्वर कुमार 47वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकने जा रहे थे। उस वक्त न्यू जीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 211 रन था। टेलर 67 रन और लेथम 3 रन बनाकर खेल रहे थे।
आज भी बारिश होने की है पूरी आशंका
आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। सुबह में बारिश की 10 प्रतिशत आशंका बताई गई है। लेकिन दोपहर में बारिश की आशंका 35 से 40 प्रतिशत है।
Last Updated Jul 10, 2019, 10:18 AM IST