आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज गेंदबाज़ी की असली परीक्षा होगी क्योंकि उसके सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़। ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर जैसी मजबूत सलामी जोड़ी है जो शानदार फॉर्म में है।
आईसीसी वर्ल्ड कप के दसवें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा। ऑस्ट्रेलिआ ने वर्ल्ड कप पांच बार अपने नाम किया है वहीँ वेस्टइंडीज ने दो बार ये ख़िताब जीता है। ये मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच बहुत ही आसानी से जीता है। लेकिन ये मैच आसान नहीं होगा क्यूंकि दोनों ही टीम मजबूत हैं।
वेस्टइंडीज की टीम के पास वो खिलाड़ी हैं जिनके लिए दुनिया का हर मैदान छोटा है जिनमें क्रिस गेल,कार्लोस ब्रैथवेट,आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जो बड़े-बड़े शॉट और तेज़ी से रन बनाने में माहिर हैं। टीम की बल्लेबाज़ी तो स्ट्रांग है ही लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करके वेस्टइंडीज ने यह भी दिखा दिया कि उसके पास गेंदबाजी में भी गहराई है।
आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज गेंदबाज़ी की असली परीक्षा होगी क्योंकि उसके सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज़्यादा मजबूत हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर जैसी मजबूत सलामी जोड़ी है जो शानदार फॉर्म में है। टीम के मिडल आर्डर में उस्मान ख्वाजा और स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ो का सपोर्ट है और दोनों का ही बल्ला जमकर बोल रहा है। यही नहीं उसके पास ग्लैन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस जैसे आल राउंडर भी हैं जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिआ के बीच में आज तक खेले गए एकदिवसीय मैचों के रिकार्ड्स को देखा जाये तो ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भरी है -
कुल मैच: 139
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 73
वेस्टइंडीज ने जीते: 60
टाई: 3
कोई परिणाम नहीं: 3
वहीँ अगर दोनों टीमों के वर्ल्ड कप रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से आगे है-
कुल मैच: 9
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 4
वेस्टइंडीज ने जीते: 5
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: ०
ऑस्ट्रेलिया की टीम-
एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जॉय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।
वेस्टइंडीज की टीम-
जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशाने थॉमस।
Last Updated Jun 6, 2019, 10:17 AM IST
ICC World Cup
England
David Warner
Usman Khawaja
Steven Smith
Glenn Maxwell
Marcus Stoinis
Nathan Coulter-Nile
Pat Cummins
Mitchell Starc
Adam Zampa
Shaun Marsh
Kane Richardson
Jason Behrendorff
Nathan Lyon
Aaron Finch
Alex Carey
Shai Hope
Carlos Brathwaite
Ashley Nurse
Sheldon Cottrell
Oshane Thomas
Evin Lewis
Fabian Allen
Kemar Roach
Shannon Gabriel
Jason Holder