24 कैरेट गोल्ड पेंटिंग, 600 घंटों में तैयार हुई अनंत अंबानी की रॉयल गोल्ड जैकेट
First Published Jul 17, 2024, 2:28 PM IST
Anant Ambani gold painting expensive jacket: अंबानी की शादी में भले ही सबकी निगाहें राधिका मर्चेंट की ड्रेस पर रही हो लेकिन अनंत अंबानी ने भी रॉयलटी के मामलें में सबको पीछे छोड़ दिया। अनंत अंबानी ने शादी फंक्शन में बेहद एक्सपेंसिव जैकेट संग शेरवानी वियर की थीं।
गोल्डन पेंट से सजी अनंत की जैकेट
अनंत अंबानी ने शादी के फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिखे। लोगों की नज़रे सिर्फ राधिका नहीं बल्कि अनंत अंबानी की रॉयल जैकेट और शेरवानी में रही। अनंत अंबानी के लिए फैशनल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक्सपेंसिव और रॉयल लुक वाली ड्रेस तैयार की।
24 कैरेट गोल्ड में बूंदी पेंटिंग
गृह शांति पूजा सेरेमनी के लिए अनंत अंबानी ने हैंड पेंटेड बूंदी जैकेट पहनी थी। इस जैकेट की खास बात थी इस पर की गई खूबसूरत गोल्डन बूंदी पेंटिंग। 24 कैरेट गोल्ड वर्क पेंटिंग। साथ ही राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर की सदियों पुरानी पिचवाई पेंटिंग को भी जैकेट में उकेरा गया। जैकेट में भगवान कृष्ण के जीवन के अहम चित्रों को दिखाया गया।
एमरॉल्ड, रूबी और डायमंड से सजी शेरवानी
अनंत अंबानी ने आशीर्वाद समारोह के लिए कस्टम रेड सिल्क शेरवानी पहनी थी। शेरवानी में असली जरी का काम किया गया था। साथ ही अनंत के पहनावे को रॉयल लुक देने के लिए मनीष मल्होत्रा ने घोड़ों, हाथियों और फ्लोरल लुक को एम्ब्रॉयडरी के माध्यम से उकेरा। शेरवानी में खास बात कफ के साथ ही एमरॉल्ड, रूबी और डायमंड का जोड़ था।
अनंत-राधिका की स्वारोवस्की क्रिस्टल ड्रेस
अनंत अंबानी ने राधिका की तरह ही शादी के फंक्शन में एक से बढ़कर रॉयल जैकेट से लेकर शेरवानी वियर किए। स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजे जैकेट में अनंत की चमक देखने लायक है। फ्रेंच रिवेरा विंटेज से इंस्पायर राधिका मर्चेंट के लहंगे में 25,000 से ज्यादा स्वारोवस्की इलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
और पढ़ें: कढ़वा सोने-चांदी की Embroidery,बनारसी साड़ी में खूब लगीं Nita Ambani
Shayani Ekadashi: पूजा के लिए चुनें 8 लाल साड़ी, लगेंगी बेहद प्यारी