लाखों-करोड़ों की ज्वेलरी छोड़ Isha Ambani के दिल के बेहद करीब है ये खूबसूरत रिंग
Isha Ambani favourit Jewellery: नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास लग्जरी ज्वेलरी का कलेक्शन है। भले ही ईशा अंबानी के पास करोड़ों की ज्वेलरी हो लेकिन उनके दिल के करीब एक खास रिंग है। ईशा अंबानी ने Vogue को दिए इंटरव्यू में खास रिंग का जिक्र किया है। जानते हैं आखिर कौन-सी रिंग ईशा की सबसे खास है।
- FB
- TW
- Linkdin

ईशा अंबानी के दिल के करीब है इंगेजमेंट रिंग
ईशा अंबानी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की सीक्वेन साड़ी में नजर आई थीं। इस पार्टी में ईशा अंबानी ने डायमंड हार्ट शेप रिंग पहनी थी। यह हार्ट शेप रिंग ईशा अंबानी की सगाई की अंगूठी है। इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बताया था उनकी ज्वेलरी में सबसे खास सगाई की अंगूठी है जो कि उनके दिल के बेहद करीब है।
ईशा अंबानी की एमरॉल्ड रिंग
भाई की प्री-वेडिंग में ईशा अंबानी ने एक और महंगी रिंग पहनी थी। रेड स्कर्ट के साथ ईशा अंबानी एमरॉल्ड की हैवी फिंगर रिंग में दिखीं। लुक को इनहेंस करने के लिए ईशा अंबानी ने थ्री लेयर डायमंड और एमरॉल्ड नेकलेस फ्लॉन्ट किया। ईशा अंबानी का रॉयल लुक वाकई आंखों में बस जाने लायक है।
डायमंड रिंग हैंडकफ
ईशा अंबानी ने भाई अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में एक से बढ़कर एक ज्वेलरी पहनी थी। ईशा ने ब्लैक ड्रेस के साथ डायमंड हैंडकफ पहना था। हैंडकफ से जुड़ी डायमंड रिंग ने खूब लाइमलाइट लूटी। ईशा अंबानी ने लुक पूरा करने के लिए दूसरे हाथ में मैचिंग डायमंड बैंगल भी कैरी किए थे।
गोल्ड डायमंड ज्वेलरी
ईशा अंबानी ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत नज़र आई थीं। इस ड्रेस के साथ ईशा ने गोल्ड और डायमंड की खूबसूरत बैंगल, नेकलेस पहन स्टनिंग लगीं।
और पढ़ें: उम्र को दोगुना कम कर देती है, Nita Ambani की Stylist Hairsty