comscore

ट्रेवल के साथ "बिरयानी' का लुत्फ़ लेना है तो एक्स्प्लोर कीजिये "मोतियों का शहर" हैदराबाद

First Published Jul 4, 2024, 8:00 AM IST

ट्रेवल डेस्क।  हैदराबाद का नाम लेते ही दो चीज़ें सामने आ जाती  हैं, एक हैदराबादी बिरयानी और दूसरा चारमीनार। घूमने के लिए हैदराबाद में कई नायाब और खूबसूरत जगह है। अपने ऐतिहासिक इमारत के साथ-साथ हैदराबाद अपने खाने के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है। इस शहर में मौजूद महल मकबरे और मस्जिदों को एक्सप्लोर करने के लिए पूरी दुनिया भर से टूरिस्ट यहां आते हैं। वैसे तो हैदराबाद में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक सुंदर जगह है लेकिन हम आपको हैदराबाद की चार जगह के बारे में बताएंगे जो शहर के सिग्नेचर पॉइंट का जाते हैं।

loader