comscore

नहीं देखा होगा आपने जेनिफर लोपेज का ये कातिलाना अंदाज

First Published Jun 6, 2020, 9:55 PM IST

जेनिफर लोपेज को हॉटेस्ट फिल्म एक्ट्रेस माना जाता है।  वह हॉलीवुड की टॉप स्टार में शुमार हैं और अकसर अपनी फोटोज को सोशल मीडिया में शेयर करती हैं। जेनिफर लोपेज हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में जानी जाती हैं। वह एक स्टाइलिश एक्ट्रेस और डांसर भी है। जेनिफर लोपेज ने 1991 इन लिविंग कलर के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। जेनिफर लोपेज को अच्छा डांसर भी माना जाता है। जेनिफर लोपेज कई फिल्मों में काम कर चुकी और उनके कई म्यूजिक एल्बम भी आ चुके हैं। वह सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस भी हैं।जेनिफर लोपेज की फिल्म सेलेना बायोपिक के लिए अवार्ड मिला था।
 

loader