दैनिक राशिफल: क्या कह रहे हैं आपके सितारे, जानें आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा आज(मंगलवार) का राशिफल
First Published Jul 14, 2020, 8:51 AM IST
आज मिथुन राशि के जातकों को रूका हुआ धन वापस मिलेगा तो कन्या राशि के जातकों को सलाह दी जाती है वह आज सोच समझकर किसी को जवाब दें। जानें अन्य राशियों का राशिफल आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा।

मेष। मेष राशि के जातकों के आज काम बनेंगे और सामाजिक तौर पर जातकों का कद बढ़ेगा। हालांकि शारीरिक तौर पर कमजोर महसूस करेंगें। लेकिन आर्थिक स्थित मध्यम रहेगी।

वृषभ-वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन औसत हैं और स्थितिया थोड़ी प्रतिकूल रहेंगी। व्यवसायिक मामले मध्यम रहेंगे।