गर्मी में भी आग रही हैं दिशा पाटनी की हॉट तस्वीरें
First Published May 22, 2020, 9:17 PM IST
दिशा पाटनी हिंदी फिल्मों में अपना मुकाम बना चुकी हैं। दिशा 27 साल को हो गई है और इन दिनों वह लॉकडाउन में है। इसी बीच दिशा ने अपनी तस्वीरों को अपने फैंस के लिए साझा किया है। फोटो में दिशा प्रिंटेड स्विमसूट पहने हुए है और रेत के साथ खेल रही है। दिशा फिलहाल टाइगर श्राफ के साथ रिलेशन में है।
 )
दिशा की आज के दौर की सबसे हॉट एक्ट्रेस माना जाता है।
 )
दिशा ने मंलग फिल्म के दौरान शूटिंग की तस्वीरों को पोस्ट किया है।

मलंग में दिशा को आदित्य रॉय कपूर के साथ कास्ट किया गया था।

दिशा पटानी सोशल मीडिया में हॉट और सेक्सी फोटोज को शेयर किया है।

दिशा के इंस्टाग्राम में लाखों फैंस हैं।

इन फोटोज में दिशा मोनकनी में है।

इससे पहले मलंग के सेट पर ऑरेंज बिकिनी पहने दिशानी की ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।

दिशा पटानी को लेकर टाइगर की बहन कृष्णा कमेंट करती है।

दिशा की इस साल साल बागी 3 रिलीज हुई थी।

दिशा पटानी सलमान खान की फिल्म राधे में दिखाई देंगी।